७ अप्रैल, २०२०
उत्तरप्रदेशके बहराईचके एक गांव लखैयामें जिहादियोंने एक मन्दिरके शिवलिंगको ध्वस्त करके कुएंमें फेंक दिया और एक दूसरे राधाकृष्ण मन्दिरमें मांसके टुकडे फेंककर अपवित्र कर दिया ! यह सूचना मिलते ही सैकडों लोग एकत्रित हो गए । अत्यधिक रोष प्रकट करनेपर पुलिस प्रभारीद्वारा जघन्य अपराध प्रकरण प्रविष्ट करनेके साथ-साथ वहांपर भारी सुरक्षा बलोंको नियुक्त कर दिया गया, जो कि अभीतक किसी भी अपराधीको नहीं ढूंढ पाए हैं । वहीं पुलिस अधीक्षक विनय मिश्रा ने बताया कि लखैया गाँव में टूटी मूर्तियों को दुरुस्त करा दिया गया है। साथ ही धर्मस्थल को धुलवाया गया है। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुत्वनिष्ठ योगीजीके रहते जिहादी इतना दुस्साहस कर पाते हैं और फिर भी विदेशी धनसे पोषित ‘मीडिया’ इन्हें भयभीत बताती है ! हिन्दुओंपर यह अत्याचार रूके; इसलिए अब हिन्दू राष्ट्रकी स्थापना आवश्यक है !- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : ऑपइंडिया
Leave a Reply