जनवरी ८, २०१९
पाकिस्तानके सिंध प्रान्तके मुख्यमन्त्री मुराद अली शाहने कहा कि प्रधानमन्त्री इमरान खान नकदीके संकटसे जूझ रहे अपने देशके लिए विश्वभरमें घूमकर वित्तीय सहायताकी भिक्षा मांग रहे हैं । बदीनके मातलीमें रविवार, ६ जनवरीको एक रैलीको सम्बोधित करते हुए ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी’के नेता शाहने कहा, “इमरान खान (वित्तीय मदद की) भिक्षा मांगनेके लिए एक देशसे दूसरे देश जा रहे हैं ।”
‘समा टीवी’के विवरणके अनुसार, शाहने कहा कि जिन्हें राजनीतिका कोई अनुभव नहीं है, उन्हें शासनमें सम्मिलित किया गया है । संयुक्त अरब अमीरातने पांच जनवरीको पाकिस्तानको उसके भुगतान संतुलनकी चुनौतीका समाधान करनेमें सहायताके लिए ६.२ अरब डॉलरका पैकेज देनेका निर्णय लिया ।
डॉन समाचारपत्रके अनुसार, पैकेजमें ३.२ अरब डॉलर मूल्यके तेलकी आपूर्तिके लिए भुगतानको बादमें करनेकी सुविधा और तीन अरब डॉलर नकदी सम्मिलित हैं । इसकी घोषणा अबु धाबीके क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयानके रविवारसे पाकिस्तानके दो दिवसीय यात्राके समय की जा सकती है ।
“वस्तुतः पाकिस्तानने अपना कोष आतंकके पोषणमें व्यर्थ किया है और जो भिक्षाटन कर रहा है, वह भी आतंकपर ही जाएगा; क्योंकि यह उसकी मूल वृत्तिमें है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : टाइम्सनाउ न्यूज
Leave a Reply