हरियाणा ‘पुलिस’ने रोहिंग्याओंकी ‘झुग्गियों’में अवैध गतिविधियोंके लिए चलाया खोज अभियान, ३० वाहनोंको किया राजसात (जब्त)
३१ जुलाई, २०२२
हरियाणा ‘पुलिस’ने नूंहमें रोहिंग्याओंकी ‘झुग्गियों’पर खोज अभियान चलाया । इस मध्य ‘पुलिस’ने ३० वाहनोंको अधिग्रहित किया । पुलिस कप्तान वरुण सिंगलाने बताया कि समय-समयपर रोहिंग्या ‘झुग्गियों’में ‘पुलिस’द्वारा खोज अभियान चलाया जाता है । देश विरोधी गतिविधियोंमें सम्मिलित कोई व्यक्ति यहां आकर छुपा तो नहीं है । इसीकी ‘पडताल’ करनेके लिए अभियान चलाया गया ।
नूंहमें ‘डीएसपी’की हत्याके पश्चातसे जनपदमें ‘पुलिस’का खोज अभियान जारी है । अबतक ‘पुलिस’ने लगभग ३६१ वाहनोंको राजसात किया है । ३० से अधिक ग्रामोंमें ‘पुलिस’ खोज अभियान चला चुकी है । आंकडोके अनुसार, नूंह जनपदमें इस समय १७७१ रोहिंग्या मुसलमान रह रहे हैं । नूंह जनपदके चंदैनी, फिरोजपुर नमक, सद्दीक नगर नूंह, ‘वार्ड’ क्रमाङ्क ७ नूंह, शाहपुर नंगली, पुन्हानामें रोहिंग्या मुसलमान ‘झुग्गियों’में रहते हैं ।
तुष्टीकरणकी राजनीति करनेवाली कांग्रेसके कारण मेवात क्षेत्रमें जिहादी संरक्षण पूर्वमें किया गया था । वर्तमानमे ‘भाजपा’के शासनसे सभी राष्ट्रवादी एकमत होकर मांग करें कि इन सभी रोहिंग्योंको देशसे निष्कासित करे । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply