आसिफकी मृत्युके पश्चात ६०० पत्थरबाजोंने पुलिसपर किया आक्रमण !!


जून ९ २०१९

गाजियाबादके मुरादनगरके ६०० लोगोंके विरुद्घ प्रकरण प्रविष्ट किया गया है । इन सभीने पुलिसपर आक्रमण किया था । वास्तवमें, ईदके दिन गंगा कनालमें आसिफ नामक व्यक्तिकी डूबनेसे मृत्यु हो गई थी । आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करनेके पश्चात पुलिस जब आसिफके परिवारको उसका शव सौंपने आई, तब वहां उपस्थित लोगोंने भारी संख्यामें पुलिसपर ही आक्रमण कर दिया । शनिवार, ८ जूनको इन सभीके विरुध्द प्रकरण प्रविष्ट किया गया । शुक्रवारकी रातको आसिफके परिवारवालों व पडोसियों सहित कई अन्य लोगोंने हंगामा बरपाया ।

इन लोगोंने आसिफके मित्रोंको बन्दी बनानेकी मांगकी । इनका आरोप था कि आसिफके मित्रोंने ही षडयन्त्रकर उसकी हत्या कर दी है । मुरादनगर थानाके एसएचओ ओम प्रकाश सिंहने अधिक जानकारी देते हुए बताया, “जब पुलिस आसिफका शव उसके परिवारवालोंको सौंपने पहुंची, तो उसके परिवारवालों व पडोसियोंने पत्थरबाजी आरम्भ कर दी । उन्होंने एक घंटेसे भी अधिक समयतक देहली-मेरठ राजमार्गको जाम रखा व कई वाहनोंको आग लगा दी । उन्होंने सार्वजनिक सम्पत्तिको हानि पहुंचाई ।”

लोगोंने इस प्रकार विधानको अपने हाथमें लिया कि कई पुलिस स्टेशनसे सैंकडों सैनिकोंको क्षेत्रमें तैनात किया गया । एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारीके अनुसार, कई सैनिकोंको चोटें भी आई हैं । १५ ऐसे लोगोंके विरुद्घ प्रकरण प्रविष्ट किया गया है, जिनके नाम पुलिसको ज्ञात हैं । वहीं ६०० अज्ञात लोगोंके विरुद्घ भी प्रकरण प्रविष्ट किया गया है ।

आरोपियोंके विरुद्ध लगभग २ दशकाधिक धाराओंमें प्रकरण प्रविष्ट किया गया है ।

“शान्तिप्रिय समुदायके लोग कितने शान्तिप्रिय है, यह इससे ही ज्ञात होता है कि हिन्दू समाजको दबानेवाली पुलिस मुसलमानोंके आगे कितने विवश प्रतीत हो रही हैं । मुसलमान समुदायकी भीड विधानको ठेंगा दिखाते हुए वाहनोंको जला रहे हैं । हिन्दुओंपर गोली चलानेके आदेश देनेवाला न्यायालय भी मुख छिपाकर बैठ जाता है । यह किस ओर जा रहे हैं हम ? विचार करनेकी आवश्यकता है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ


स्रोत : ऑप इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution