जयपुर। फिल्मू डायरेक्ट र संजय लीला भंसाली पर जयपुर में ‘पद्मावती’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। तभी अचानक फिल्म के सेट पर स्थाीनीय संगठन करणी सेना ने हमला कर दिया। इस संगठन के सदस्यों ने उन्हेंस चांटा मार दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। उन्होंसने भंसाली से बदसलूकी की और मारपीट की। उनकी कुर्सी भी छीन ली गई। इसके बाद फिल्मल की शूटिंग भी रोक दी। फिल्मी की शूटिंग जयगढ़ फोर्ट में हो रही थी।
फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ हुई मारपीट के बाद पूरा बॉलीवुड एक जुट हो गया है। फिल्म निर्देशकों से लेकर फिल्म कलाकारों तक संजय लीला भंसाली के समर्थन में ट्वीट किया है। वहीं सोशल मीडिया पर कला और फिल्मों के नाम पर इतिहास छेड़ने के आरोप में भंसाली का विरोध भी लगातार जारी है।
करण जौहर ने लिखा, ‘मैं संजय भंसाली के साथ हुई घटना को देखकर हैरान हूं। इस वक्त हम लोगों को अपनी इंडस्ट्री के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए।’
फरहान अख्तर ने लिखा, ‘मैं देखना चाहता हूं कि भंसाली और उनकी क्रू के साथ हुई मारपीट करने वालों को क्या सजा मिलती है।’
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, ‘संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ वह हैरान करने वाला है। हमारे पूर्वजों ने हमें हिंसा करना नहीं सिखाया है।’
अनुष्का शर्मा ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए लिखा, ‘ऐसी घटना के बारे में सुकनर हैरान और डरी हुई हूं। किसी भी बात से सहमति ना रखने पर ऐसा बर्ताव करना ठीक नहीं है। शर्मनाक’
वही दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का जमकर विरोध हो रहा है।
सौजन्यसे : http://www.saffronswastik.com/
Leave a Reply