श्रीकृष्ण जन्माष्टमीके दिवस ‘शाही ईदगाह मस्जिद’में श्रीकृष्णकी पूजा करनेकी अनुमति दी जाए – अखिल भारतीय हिन्दू महासभा
१८ अगस्त, २०२२
उत्तर प्रदेशके मथुरामें श्रीकृष्ण जन्मभूमिपर बनी कथित ‘शाही ईदगाह मस्जिद’में श्रीकृष्ण जन्माष्टमीके दिन भगवान श्रीकृष्णकी पूजा करनेकी अनुमतिके लिए, अखिल भारतीय हिन्दू महासभाके राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्माद्वारा अपने रक्तसे लिखे पत्रद्वारा उत्तर प्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथसे मांग की गई है । श्री. शर्माका कहना है, “अबतक भगवान श्रीकृष्णकी पूजा वहांपर होती रही, जो उनका जन्मस्थान है ही नहीं । पूजाकी अनुमति अस्वीकार करनेपर जीवन जीना व्यर्थ है; इसलिए मुझे मरनेकी अनुमति मिले ।”
इसके पूर्व भीश्रीकृष्ण जन्मभूमिके सन्दर्भमें न्यायालयमें अनेक याचिकाएं प्रविष्ट की गई हैं । ‘केशवदेव मन्दिरके स्थानपर ‘शाही मस्जिद’ बनवाई गई है; इसलिए उसे हटाया जाए’, ऐसी मांग हिन्दू याचिकाकर्त्ताओंने न्यायालयमें की है । मुसलमान पक्षने इस याचिकाका विरोध किया है । शर्माने वरिष्ठ विभागके ‘दिवानी’ न्यायालयके न्यायाधीश ज्योति सिंहसे १८ मईको विनती याचिकामें ‘शाही ईदगाह मस्जिद’में बालकृष्णके अभिषेक करनेकी अनुमति मांगी थी ।
सभी हिन्दूनिष्ठ एकजुट हों । पूजा-अर्चना हेतु शासनपर ‘दवाब’ बनाना आवश्यक हो गया है; क्योंकि संघर्ष किए बिना हिन्दुओंके पक्षमें न तो शासन कोई ठोस पग उठाता है और न ही न्यायपालिका । – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
Leave a Reply