जनवरी ३, २०१८
जम्मू-कश्मीरके पुलवामा जनपदमें गुरुवार, ३ जनवरीको एक मुठभेडमें सुरक्षाबलोंने तीन आतंकवादियोंको मार गिराया । सेनाके एक अधिकारीने बताया कि सुरक्षाबलोंने जंगलोंमें कमसे कम दो आतंकवादियोंके छिपे होनेकी सूचनापर त्रालके पर्वतीय क्षेत्रोंमें आतंकवाद रोधी अभियान आरम्भ किया । अधिकारीने बताया कि जंगलमें छिपे आतंकवादियोंने सुरक्षाबलोंपर गोलीबारी आरम्भ कर दी, जिसके पश्चात मुठभेड आरम्भ हो गई । अधिकारीने बताया, ”अभियानमें तीन आतंकवादियोंको मार गिराया गया, जबकि एक सैनिक चोटिल हो गया ।
पुलिसके प्रवक्ताने बताया कि मारे गए आतंकवादियोंका अभिज्ञान जुबैर अहमद भट, शकूल अहमद पर्रे और तवसीफ अहमद ठोकेरके रूपमें हुआ है । प्रवक्ताने बताया कि पुलिस ब्यौरेके अनुसार जुबैर ‘जैश-ए-मोहम्मद’से जुड़ा था, जबकि शकूर और तवसीफ ‘हिज्बुल मुजाहिदीन’से जुडे थे । उन्होंने बताया कि तीनों आतंकवादी सुरक्षा प्रतिष्ठानों और नागरिकोंपर आक्रमणके सम्बन्वमें वाञ्छित थे । यह जेईएम और हिज्बुलका संयुक्त संगठन था । उन्होंने बताया कि मुठभेड स्थलसे शस्त्र एवं विस्फोटक मिले हैं ।
स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान
Leave a Reply