असममें ‘अल-कायदा’के २ सन्दिग्ध आतङ्कवादी बन्दी
३० अगस्त, २०२२
असमके बारपेटा जनपदमें पुनः २ आतङ्की बन्दी बनाए गए हैं । बारपेटाके ‘पुलिस’ अधीक्षक अमिताभ सिन्हाने इन आतङ्कियोंका ‘अल-कायदा’से सम्बन्ध होनेकी बात कही है । बारपेटामें अवैध रूपसे बनाए गए ‘मदरसे’से इन आतकङ्कियोंका सम्बन्ध है । ‘पुलिस’ने बताया, आतङ्कवादियोंका अभिज्ञान हो चुका है, एकका नाम अकबर अली और दूसरेका नाम अबुल कलाम आजाद है ।
आतङ्कवादियोंसे सम्बन्ध होनेके प्रकरणमें असम ‘पुलिस’ने गत १० दिनों ६ जनको बन्दी बनाया है । इसके पूर्व गोलपारा जनपदसे ४ आतङ्कवादी बन्दी बनाए गए थे । २ दिन पूर्व असम ‘पुलिस’ने गोलपारा जनपदमें ‘मदरसे’के ‘मौलवी’ हाफिजूर रहमान मुफ्तीको बन्दी बनाया था । असमके मुख्यमन्त्री हिमंत बिस्वा सरमाने कुछ दिन पूर्व गांवमें अपरिचित ‘इमाम’के आनेपर ‘पुलिस’को उसकी जानकारी देनेका आवाहन किया था ।
असममें गत कुछ दिनोंसे आतङ्कवादी पकडे जा रहे हैं । सीमावर्ती राज्योंमें ऐसे आतङ्कवादी मिलना भारतकी सुरक्षाके लिए संकटको दर्शाता है । – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
Leave a Reply