छत्तीसगढमें ‘क्रिसमस’पर २५० परिवारोंके ६०० लोगोंने की घर ‘वापसी’, चरण धोकर हिन्दू धर्ममें लौटाया


२७ दिसम्बर, २०२१
         छत्तीसगढके जशपुरके पत्थलग्रामके किलकिला धाममें आर्य समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रममें २५० परिवारोंके ६०० लोगोंने ‘क्रिसमस’के दिवसपर हिन्दू धर्मेंमें घर ‘वापसी’ की । छत्तीसगढ भारतीय जनता ‘पार्टी’के प्रदेश मन्त्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेवने चरण धोकर इन लोगोंकी घर ‘वापसी’ करवाई । जूदेवने कहा, “धर्मकी रक्षा हेतु सभीको एकजुट होना आवश्यक है । धर्मान्तरणके माध्यमसे कुछ लोग हिन्दुओंको निर्बल करनेमें प्रयासरत हैं; किन्तु ऐसे लोगोंसे सामना करने हेतु अब राष्ट्रमें हिन्दुत्व जाग्रत हो चुका है । छत्तीसगढ, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्योंमें हम १० सहस्रसे अधिक लोगोंकी इस प्रकारके कार्यक्रमोंके माध्यमसे घर ‘वापसी’ करवा चुके हैं ।
         जूदेवने छत्तीसगढमें धर्मान्तरणके प्रकरण बढनेके दो मुख्य कारण बताए थे । प्रथम, ‘कोरोना’ महामारी और द्वितीय, राज्यकी सत्तामें भारतीय कांग्रेस पार्टीका होना । उन्होंने कहा था, “कोरोना महामारीका लाभ उठाकर ‘मिशनरी’ने व्यापक स्तरपर लोगोंको धर्मान्तरित किया है । कांग्रेस दलका शासन होनेसे भी उन्हें सहायता प्राप्त हो रही थी । जहां भी कांग्रेस दल है, उदाहरणके रूपमें आप पंजाबमें ही देखिए कि सिखोंका कितने व्यापक स्तरपर धर्मान्तरण हुआ है, इस प्रकारकी गतिविधियां बढ जाती हैं । वे इसे उद्योगके रूपमें चला रहे हैं, जिसके लिए धनराशि ‘इटली’से प्राप्त हो रही है ।”
       प्रबल प्रताप सिंह जूदेवने एक आदर्श मन्त्री होनेका परिचय देते हुए हिन्दू धर्मको छोडकर गए अनेक लोगोंकी धर्म ‘वापसी’ करानेका एक व्यापक धर्मकार्य किया है, जिसका स्वागत व समर्थन किया जाना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution