हिन्दू विरोधी है भाजपा सरकार, अनुसूचित जनजाति विधेयकसे टूटेगा समाज : शंकराचार्य स्वरूपानन्द


सितम्बर ८, २०१८

‘द्वारका-शारदा पीठ’के शंकराचार्य स्वरूपानन्द सरस्वतीने शुक्रवारको कहा कि केन्द्रद्वारा संशोधित रूपमें लाया गया विधेयक भारतीय समाजमें विघटनका कारण बनेगा । द्वारका-शारदापीठकी प्रतिनिधि डॉ दीपिका उपाध्यायद्वारा उनकी ओर से दिए वक्तव्यमें कहा गया है कि भाजपा हिन्दू विरोधी है । इसको सवर्णोंको शोषित करने वाला बताया गया है ।
उन्होंने कहा कि हर जातिमें अच्छे और बुरे लोग होते हैं । विधानके (कानून) वर्तमान प्रावधानके अनुसार, अनुसूचित जाति और जनजातिके लोगोंद्वारा केवल परिवाद किए जानेपर सवर्णोंको कारावास भेज दिया जाएगा ! यह अनुचित है, इससे समाजमें एक दूसरेके प्रति आक्रोशकी भावना बढेगी और सामाजका विघटन आरम्भ हो जाएगा । हम भी चाहते हैं कि दलित वर्गका कल्याण हो, वे समाजकी मुख्यधारासे जुडें और विकासकी ओर अग्रसर हों, उनके साथ किसी प्रकारका भेदभाव न हो और न ही उनपर किसी प्रकारका अत्याचार हो; लेकिन, इसकी सहायतासे उनका भला नहीं होने वाला है । इससे जातिगत भेदभाव और बढ जाएगा और समाज पीछेकी ओर चला जाएगा ।

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution