हिन्दू शब्दको अछूत और असहनीय बनानेका प्रयास कर रहे हैं कुछ लोग – नायडू


सितम्बर १०, २०१८

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडूने रविवारको कहा कि कुछ लोग हिन्दू शब्दको ‘अछूत और असहनीय’ बनानेका प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने हिन्दू धर्मके वास्तविक मूल्योंके संरक्षणकी आवश्यकतापर बल दिया ताकि ऐसे विचारों और प्रकृतिको परिवर्तित किया जा सके, जो अनुचित सूचनाओंपर आधारित हैं । समाचार विभाग ‘भाषा’के अनुसार, यहां दूसरी विश्व हिन्दू कांग्रेसको सम्बोधित करते हुए नायडूने कहा कि भारत सार्वभौमिक सहनशीलतामें विश्वास करता है और सभी धर्मोंको सच्चा मानता है ।
हिन्दू धर्मके महत्वपूर्ण पहलुओंको रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘साझा करना और देखभाल करना’ हिन्दू दर्शनके मूल तत्व हैं । नायडूने कहा कि (हिन्दू धर्मके बारेमें) काफी अनुचित सूचनाएं फैलाई जा रही हैं । व्यक्तिको विचारोंके उचित परिप्रेक्ष्यमें देखकर प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि विश्वके सामने सबसे प्रामाणिक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत हो पाए ।

स्रोत : लाइव.हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution