पाकिस्तानके ‘पंजा साहिब’ गुरुद्वारामें मुसलमान कलाकारोंने उघाडे शीश व पादत्राण पहनकर किया प्रवेश
५ अक्टूबर, २०२२
पाकिस्तान स्थित ‘पंजा साहिब’ गुरुद्वारेमें किसी चलचित्रका चित्रीकरण चल रहा था । पाकिस्तानके मुसलमान कलाकारोंने वहां शीश न ढकते हुए, पादत्राण पहनकर प्रवेश किया । किसीने उनका ऐसा करते हुए दृश्यपट बनाया ।
‘भाजपा’ नेता मनजिंदर सिंह सिरसाने यह दृश्यपट जाल स्थानपर प्रसारित करते हुए लिखा कि भारतके सिखोंकी भावनाएं इससे चोटिल हुई हैं । इस प्रकरणमें कार्यवाही की जाए । इसपर मुसलमान कलाकार बोले कि हम आपके अतिथि हैं । दृश्यपटका चित्रीकरण करनेवालेने कहा कि अतिथि भी गुरुद्वारेमें मर्यादाका पालन करें तो उनका स्वागत है ।
भारतमें यदा-कदा अशान्ति फैलाते, मुसलमानोंको भाई बताकर हिन्दुओंका विरोध करनेवाले ‘खालिस्तानी’ अब क्यों मौन हैं ? देश-विदेशसे इसपर प्रतिक्रिया क्यों नहीं देते ? – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
Leave a Reply