उत्तराखण्ड गायको राष्ट्रमाता घोषित करने वाला देशका प्रथम राज्य बना


सितम्बर २०, २०१८

गायको राष्ट्रमाता घोषित किए जानेके प्रस्तावपर उत्तराखण्ड विधानसभामें हरी झण्डी दिखा दी गई है । अब इस प्रस्तावको केन्द्र शासनके पास भेजा जाएगा । प्रदेशकी पशुपालन मन्त्री रेखा आर्यने राज्य विधानसभामें यह प्रस्ताव रखते हुए कहा कि यह सदन भारत सरकारसे अनुरोध करता है कि गायको राष्ट्रमाता घोषित किया जाए । इस प्रस्तावके पास होनेके साथ ही उत्तराखण्ड देशका ऐसा प्रथम राज्य बन गया है ।


पशुपालन मन्त्री रेखा आर्यने कहा –
– गायको मांका रूप माना गया है
– गायके दूधको वैज्ञानिक द्रष्टिसे सर्वश्रेष्ठ विकल्प माना गया है
– गाय हमारी आस्थाका प्रतीक है और उसमें ३३ कोटि देवी-देवताओंका वास माना गया है, दर्शन से ही सारे पाप दूर हो जाते हैं
– गायके गोबर और गौमूत्रमें औषधीय गुण भी हैं
– गाय एकमात्र ऐसा पशु है, जो न केवल आक्सीजन ग्रहण करता है, बल्कि आक्सीजन छोडता भी है

यदि गायको राष्ट्रमाताकी उपाधि दी जाती है तो उससे उत्तराखण्ड सहित देशके २० राज्योंमें लागू गोवंश सरंक्षण विधान (कानून) पूरे देशमें लागू होगा और उसके संरक्षणके प्रयासोंको और बल मिलेगा । रेखाकी इस बातका सत्ता पक्ष और विपक्षी कांग्रेसके कई सदस्योंने भी समर्थन किया । चर्चाके पश्चात, सत्ता पक्ष भाजपा और मुख्य विपक्ष कांग्रेस सहित पूरे सदनने इस प्रस्तावको सर्वसम्मति से पारित कर दिया ।

नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेशने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि राष्ट्रमाताकी उपाधि देनेके पश्चात भी गायको अपमानित न होना पडे और वह कहीं इधर-उधर भूख से व्याकुल घूमती या प्राण त्यागती न दिखाई दे । यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई भी बछडा मारा न जाए, गायोंको उचित भोजन मिले, गोशालोंकी स्थिति ठीक हो और वृद्ध जानवरोंके लिए उचित व्यवस्था की जाए ।
“उत्तराखण्ड शासनके इस प्रखर हिन्दुत्वनिष्ठ निर्णयका हम हृदयपूर्वक समर्थन करते हैं और शेष सभी सरकारोंसे आशा करते हैं कि वे गोरक्षा हेतु आगे आएंगे व गोमाताको राष्ट्रमाताकी उपाधि देकर, संरक्षण हेतु कार्यरत होंगे “- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : पत्रिका



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution