अवयस्क हिन्दू दलित युवतीको घरसे ले गए आरिफ और सुहैल, इस्लाम थोपकर ‘निकाह’ करने और उसके परिवारके साथ हत्याकाण्डकी दी धमकी
३० अगस्त, २०२२
उत्तर प्रदेशके अलीगढसे एक अवयस्क हिन्दू दलित युवती २३ अगस्त २०२२ से लुप्त है । ‘पुलिस’को दिए गए परिवादके अनुसार, आरिफ और सुहेल लडकीको उसके घरसे घुमानेके लिए हाट ले गए थे, जिसमें उनकी ‘अम्मी’ भी सम्मिलित थी । जब लडकीकी मांंने बेटीकी ‘खोजबीन’ की तो उसे आरिफने धमकी दी कि वह उसे मुंबई ले जाकर उसका धर्मान्तरणकर उसके साथ ‘निकाह’ करेगा । आरोपितोंने यह भी धमकी दी है कि यदि इस विषयमें ‘पुलिस’को बताया तो वह समूचे परिवारका संहार कर देंगे । परिवादके आधारपर पुलिस प्रकरण प्रविष्टकर जांंचमें जुट गई है ।
धर्मान्तरणमें लिप्त जिहादियों और उनके उत्तरदायी उत्प्रेरक विचारधारा व संगठनोंको सामूहिक रूपसे बहिष्कृतकर इनपर दण्डात्मक कार्यवाही होती रहनी चाहिए; धर्मान्तरणको भी अवैध घोषित किए जानेके साथ बलपूर्वक व छलपूर्वक किए ‘विवाह’पर मृत्युदण्डका प्रावधान होना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply