गुजरात सरकारने कहा, अहमदाबादका नाम कर्णावती करनेको तैयार !


नवम्बर ७, २०१८

उत्तर प्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथद्वारा फैजाबाद जनपदका नाम अयोध्या करनेकी घोषणा करनेके कुछ घंटे पश्चात् गुजरातकी भाजपा शासनने मंगलवार, ६ नवम्बरको कहा कि वह अहमदाबादका नाम कर्णावती करनेकी इच्छुक है, बशर्ते कोई वैधानिक बाधा नहीं आए ।

उपमुख्यमन्त्री नितिन पटेलने गांधीनगरमें सम्वाददाताओंसे कहा कि भारतीय जनता पार्टीकी सरकार अहमदाबादका नाम परिवर्तनके लिए तैयार है, यदि वह वैधानिक बाधाओंको पार कर लेती है और आवश्यक समर्थन प्राप्त कर लेती है ।

पटेलने सम्वाददाताओंसे कहा, “लोगोंमें अब भी ऐसी भावना है कि अहमदाबादका नाम कर्णावती किया जाना चाहिए । वैधानिक बाधाओंको पार करनेमें हमें आवश्यक समर्थन मिलता है तो हम महानगरका नाम परिवर्तित करनेके लिए सदैव तत्पर हैं ।”

अहमदाबादके इतिहासपर दृष्टि डालें तो लोगोंके रहनेके प्रमाण ११वीं शताब्दीके मिलते हैं, तब इसे ‘अशावल’ नामसे जाता जाता था । अंहिलवाडा, जिसका नाम अब पाटन है, परन्तु चालुक्य वंशके शासनकालमें राजा कर्णने अशावलके भील राजापर आक्रमण कर इस क्षेत्रपर अधिकार कर लिया था । इसके पश्चात् उन्होंने साबरमती नदीके तटपर कर्णावती नामसे नगर बसाया ।

वहीं ख्रिस्त्राब्द १४११ में सुलतान अहमद शाहने कर्णावतीके निकट एक नूतन नगरकी आधारशिला रखी और वहीं पास ही रहने वाले अहमद नामके चार लोगोंके नाम पर इस नगरका नाम अहमदाबाद रखा था ।
“शनै-शनैः परिवर्तनकी धारा बहकर आ रही है और अपने साथ लुटेरे मुगलोंके प्रतिकोंको भी बहाकर ले जा रही है ! यह आने वाले आनन्ददायी हिन्दू राष्ट्रकी झांकीका प्रतीक मात्र है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : न्यूज १८



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution