‘विहीप’ने आरम्भ किया १०० प्रतिमाओंका निर्माण, राम कथा कुंजमें रामललाके प्रत्येक रूपके होंगे दर्शन !


नवम्बर १२, २०१८

देशकी सर्वोच्च न्यायालयमें अयोध्यामें विवादित भूमिके प्रकरणमें सुनवाई चल रही हो, लेकिन राम मंदिर निर्माणको लेकर ‘विहिप’ अब बहुत तीव्रतासे अपने पग बढा रही है । विश्व हिंदू परिषदने अयोध्यामें २५ नवम्बरको धर्मसभाका आयोजन तो कर ही रही है साथ ही इसके राम मंदिर परिसरमें लगने वाली रामकी १०० प्रतिमाओंके निर्माण कार्यको भी तीव्र कर दिया है । ‘विहिप’ १०० प्रतिमाओंका निर्माण करा रहा है, जिनको राम कथा कुंजमें लगाया जाएगा । राम कथा कुंज अभी अधिग्रहित परिसरमें है जो न्यायालयकी देखरेखमें केन्द्र शासनके आधीन है ।

अयोध्याके राम सेवक पुरममें राम मंदिरसे सम्बंधित १०० प्रतिमाओंका निर्माण किया जा रहा है । लगभग ३५ बन चुकी है, जिसमे रामके जन्मसे लेकर वनवास तककी सभी प्रतिमाएं बनकर तैयार हो चूकी है ।

प्रतिमा बनानेका कार्य असमके मूर्तिकार रणजीत मण्डल और उनके पिताद्वारा किया जा रहा है ।

राम सेवक पुरममें प्रतिमा निर्माणका कार्य ६ वर्ष पूर्व दिवंगत विहिप प्रमुख अशोक सिंघलने आरम्भ कराया था, जिसका उद्देश्य था कि जब राम मंदिरका निर्माण आरम्भ होगा तो ४३ एकड भूमिमें राम कथा कुंजका निर्माण किया जाएगा । राम कथा कुंजमें श्री रामके बाल्यकालसे राज तिलक तककी प्रतिमाओंको निर्माण करा कर प्रदर्शित किया जाएगा ।

रणजीत मण्डल बताते है कि रामायण आधारित प्रतिमाओंका निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पुत्रष्टि यज्ञसे वनवास तककी प्रतिमाओंका निर्माण हो चुका है । अब आगेकी बनाई जा रही हैं ।

इनकी विशेष बात यह है कि ये पत्थरकी न होकर सीमेंटकी है और इन्हें सरलतासे एक स्थानसे दूसरे स्थानपर स्थानान्तरित किया जा सकता है । बताया जा रहा है कि लगभग १०० वर्ष तक इनमें मजबूती रहेगी ।

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution