‘शारदापीठ कॉरिडोर’के लिए पाकिस्तान शासनने दी स्वीकृति !!


मार्च २५, २०१९

 

‘करतारपुर कॉरिडोर’के पश्चात पाकिस्तान शासनने ‘शारदापीठ कॉरिडोर’के लिए भी स्वीकृति दे दी है । कश्मीरी पण्डितोंकी ओरसे लम्बे समयसे इस ‘कॉरिडोर’को खोलनेकी मांग हो रही थी । समाचार विभाग ‘एएनआई’ने पाक मीडियाके माध्यमसे यह समाचार दिया है । यह स्थान मुजफ्फराबादसे लगभग १६० किमी दूर सीमाके पास छोटेसे गांवमें स्थित है ।
देशके भिन्न-२ भागोंमें रह रहे कश्मीरी पण्डित लम्बे समयसे ‘शारदा पीठ कॉरिडोर’की मांग कर रहे हैं ।

 

अनंतनागमें रह रहे कश्मीरी पण्डित शारदा देवी मंदिरमें दर्शनके लिए रास्ते निकालनेको लेकर प्रदर्शन भी कर चुके हैं । यहांतक कि पीडीपी भी कश्मीरी पण्डितोंकी इस मांगका समर्थन कर चुकी है । शासनसे जुडे सूत्रोंने एएनआईको बताया कि भारत और पाकिस्तानके मध्य संवादके समय भारत कई बार इस प्रकरणको उठाता रहा है । शासनने लोगोंकी धार्मिक भावनाओंको ध्यानमें रखते हुए यह प्रस्ताव बनाया था ।

‘ब्राह्मण ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडियन’के अध्यक्ष रमेश किचलूने ‘मुंबई मिरर’से कहा था कि छठी और बारहवीं शताब्दीके मध्य शारदा पीठ अध्यन्नका बडा केन्द्र हुआ करता था ।

 

“शारदा पीठ हिन्दुओंकी आस्थाका केन्द्र है, जो इतने वर्षोंतक शासन वर्गोंकी उदासीनताके चलते उपेक्षित होता रहा । पाकिस्तान अपनी ‘सॉफ्ट’ छवि बनानेके लिए यह पग उठा रहा है, वह सराहनीय है; परन्तु अन्य देवालयोंका क्या, जो पाकिस्तानमें तोड दिए गए, पाकिस्तान शासन उनका भी जीर्णोद्धार करे और साथ ही वहां अल्पसंख्यक हिन्दू युवतियोंको सुरक्षा प्रदान करे, जिन्हें आए दिन उठा लिया जाता है और धर्मान्तरण किया जाता है, तभी उनका यह कार्य पूर्ण माना जाएगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution