मोमोज खानेको लेकर धर्मान्धोंने बजरंग दलके कार्यकर्ताओंको पीटा, पुलिसकर्मीकी वेशभूषा फाडी !!


जून ७, २०१९

उत्तर प्रदेशके शामलीमें मोमोज खानेको लेकर बजरंग दलके दो कार्यकर्ताओंकी दूसरे समुदायके युवकोंसे कहासुनीके पश्चात मारपीट हो गई । हंगामे और मारपीटकी सूचनापर पहुंची पुलिसने एक युवकको पकडकर लिया; परन्तु दूसरे समुदायके लोग पुलिसके साथ हाथापाईकर अपने मित्रको छुडाकर वहां ले गए । इस घटनामें पुलिसकर्मीकी वर्दी भी फट गई । इस पूरी घटनामें तीन युवक गम्भीर रूपसे चोटिल हो गए, जिन्हें चिकित्साके लिए चिकित्सालयमें प्रविष्ट कराया गया है ।

घटना शामली जनपदके अजुध्या चौक बडा बाजारकी है । गुरुवार देर रात बजरंग दलके कार्यकर्ता हिमांशु और हर्ष अजुध्या चौकपर मोमोज खाने गए थे । इसी मध्य बरखंडी मोहल्लेके साजिद, आबिद और तौफीक भी वहां मोमोज खाने पहुंचे । दोनों पक्षोंके मध्य किसी बातको लेकर कहासुनी और मारपीट हो गई । आरोप है कि साजिद आदिने अपने मित्रोंको वहांपर बुला लिया और आक्रमणकर हिमांशु और हर्षको चोटिल कर दिया ।

वहां व्यापारियोंके साथ ही हिन्दू संगठनके कार्यकर्ता एकत्र हो गए और घटनाकी सूचना पुलिसको दी गई । सूचना मिलनेपर डायल १०० पुलिस वहांपर पहुंची और आरोपीको बन्दी बना लिया । युवकको बन्दी बनाते ही वहांपर दूसरे समुदायकी भीड एकत्र हो गई और पुलिससे हाथापाई कर पकड गए युवकको छुडा ले गई । इसके पश्चात व्यापारियोंने हंगामा आरम्भ कर दिया । प्रकरण दो समुदायोंसे जुडा होनेसे तनाव बन गया ।

“जिहादियोंके मनमें किसप्रकार विष भरा हुआ है, यह उनके कृत्योंसे ही उजागर हो रहा है । हिन्दुओंको देखते ही जो काफिरकी छवि उनके मनमें है, उससे प्रेरित होकर वे मरने और मारनेको सज्ज रहते हैं । न पुलिससे भयभीत होते हैं और न ही हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनोंसे ! क्या ऐसी विषकारी मानसिकताके लोग शान्तिप्रिय लोगोंके मध्यमें रहने योग्य हैं ? जब ये पुलिसकी वेशभूषा फाड सकते हैं तो साधारणजनकी क्या स्थिति करेंगें ? स्वयं विचार करें !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ


स्रोत : वन इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution