अपने बच्चोंको धर्माचरण सिखाने हेतु स्वयं भी वैसा आचरण करनेका प्रयास करें !


साधकों, अपने बच्चोंको सामान्य धर्माचरण सिखाने हेतु स्वयं भी वैसा आचरण करनेका प्रयास करें !
आरती सगुण भक्ति एवं निर्गुण ईश्वरसे सम्पर्क साधनेका एक सुन्दर माध्यम है । अपने घरमें प्रातः एवं संध्या समय नियमित आरती करें तथा घरमें जो भी रहते हैं, वे भी इसमें उपस्थित रहें, ऐसा प्रयास करें ! आश्रममें आनेवाले आगंतुकों एवं साधकोंके वर्तनसे मुझे ज्ञात हुआ कि यह सामान्यसा धर्माचरण भी अधिकतर लोग नहीं करते हैं इसका मुख्य कारण आलस्य ही है । इसलिए आज आरती क्यों करें ?, इसके कुछ कारण बताती हूं –
१. ईश्वरसे सूक्ष्मसे अपने संवाद साधनेका यह सरल माध्यम है ।
२. आरतीसे घरमें प्रातः और संध्या समय देवताके तत्त्व प्रवेश करते हैं, इससे घरकी नकारात्मकता दूर होती है एवं सात्त्विक स्पन्दन निर्माण होते हैं ।
३. जिस ईश्वरने हमें इतना दिया है, उसके प्रति कृतज्ञताका भाव व्यक्त करने हेतु प्रतिदिन पंचोपचार कर आरती गाएं, इससे कर्तापन अर्थात अहम् न्यून होता है अर्थात हमें इस बातका भान होता है कि हमारे जीवनमें जो भी सुख, आरोग्य एवं शांति है, वह देवकृपाके कारण है ।
४. आर्ततासे आरती करना एक प्रकारसे आत्मनिवेदन ही होता है ।
५. हमारे आराध्य हमारे समक्ष हैं, इस भावसे आरती करनेसे भाव वृद्धि होती है एवं अनेक बार अष्ट सात्त्विक भाव जाग्रत होते हैं ।
६. इससे घरमें बच्चोंमें सात्त्विक संस्कार अंकित होता है तथा आरतीकी पूर्वसिद्धता करानेसे उनमें निष्काम सेवाकी वृत्ति निर्माण होती है ।
७. सामान्यतः आरती आध्यात्मिक दृष्टिसे उन्नत या सन्तोंद्वारा रचित होनेसे उनका संकल्प उसमें समाहित होता है, इससे हमारी आध्यात्मिक प्रगति होती है ।
८. जिन्हें सूक्ष्म जगतकी अनिष्ट शक्तियोंका कष्ट होता है, उन्हें मात्र भावपूर्ण होनेवाली आरतीसे ही आध्यात्मिक उपचार होने लगता है, इस प्रकार उनके कष्ट भी घटने लगते हैं ।
९. आरतीमें उपस्थित व्यक्तिके ऊपर देवताका संरक्षक कवच निर्माण होनेसे, अनिष्ट शक्तियोंके बाह्य आक्रमणसे बचाव होता है ।
१०. आरतीसे हमारे पूजा घरमें शक्ति निर्माण होती है और वह शक्ति सम्पूर्ण दिवस वहांसे पूरे घरमें प्रक्षेपित होती है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution