केरलके मुख्यमन्त्रीके निजी सचिवकी पत्नीको सबसे न्यूनतम अंक, उसके पश्चात भी बना रहे थे ‘एसोसिएट प्रोफेसर’,  राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खानने नियुक्तिपर लगाई रोक


१८ अगस्त, २०२२
      केरलके राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खानने कन्नूर विश्वविद्यालयमें विवादास्पद नियुक्तिपर रोक लगा दी है । आरोप है कि मलयालम विभागमें ‘एसोसिएट प्रोफेसर’के पदपर मुख्यमन्त्री पिनराई विजयनके निजी सचिव केके रागेशकी पत्नी प्रिया वर्गीसको नियुक्त करनेके लिए नियमोंका उल्लङ्घन किया गया ।
       आदेशमें कहा गया है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खानने कुलाधिपतिके रूपमें कन्नूर विश्वविद्यालयमें नियुक्तिके लिए चयन प्रक्रियामें आगमी कार्यवाहीपर ‘अगले’ आदेशतक रोक लगा दी है । यह पद मलयालम विभागमें ‘एसोसिएट प्रोफेसर’के लिए था ।
      उन्होंने कहा, “मैं विश्वविद्यालयोंका कुलाधिपति हूं, इसलिए मेरे रहते इन विश्वविद्यालयोंमें किसी भी प्रकारका पक्षपात और ‘भाई-भतीजावाद’ नहीं होगा और मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा ।
       ‘मीडिया’ प्रतिवेदनके अनुसार, कुलपतिके कार्यकालको बढाए जानेसे पूर्व नवम्बरमें ‘भर्ती’के लिए साक्षात्कार लिया गया था । इसमें प्रियाको छठे एवं अन्तिम स्थानपर होनेके उपरान्त प्रथम स्थान दिया गया, जिसके पश्चातसे उनकी नियुक्तिपर प्रश्न उठ रहे हैं ।
      वामपन्थियोंका यही वास्तविक चरित्र हैं । यह लोग जहां भी सत्तामें होते है, वहांपर ‘भाई-भतीजावाद’, भ्रष्टाचारसे ग्रसित रहते हैं । वामपन्थी और कांग्रेस, दोनों ही भारतीय संस्कृतिके पतनके लिए सामान्य रूपसे उत्तरदायी हैं । अब समय आ गया है कि वामपन्थ विचारधारा एवं वामपन्थियोंको सदैवके लिए भारतसे विदाई दी जाए । – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution