साधु-सन्तोंने कहा- अमित शाहको विशेष आशीर्वाद चाहिए तो राम मन्दिरका निर्माण करें !


जुलाई २७, २०१८

२०१९ लोकसभा मतदानकी तैयारी आरम्भ हो चुकी है । इसी प्रकरणमें महाकुम्भसे पूर्व और सन्तोंका आशीर्वाद लेनेके लिए अमित शाह शुक्रवारको इलाहाबाद पहुंचे । इलाहाबाद पहुंचनेपर अमित शाह ‘बन्धवा हनुमान मन्दिर’ पहुंचे । उनके साथ केशव प्रसाद मौर्य सहित भाजपाके नेता और योगी शासनके मन्त्री उपस्थित रहे । भेंटके मध्य अखाडा परिषदके सभी सन्त भी उपस्थित रहे । अमित शाहके जूना अखाडेमें आकर दर्शन-पूजन करने और अखाडाके लिए ध्यान योग केन्द्र और पक्के घाटकी सुविधा देनेसे सन्त समाज प्रसन्न है । सन्तोंने अमित शाहको विजयी होनेका आशीर्वाद दिया ।

अमित शाहसे भेंटके पश्चात ‘अयोध्या दिगम्बर अखाडा’के महन्त सुरेश दासका कहना है कि मोदी और अमित शाहको साधु-सन्तोंका आशीर्वाद है; लेकिन, विशेष आशीर्वाद चाहिए तो राम जन्म भूमिका निर्माण करें ! इन्होंने अयोध्यामें राम मन्दिर निर्माणका वचश दिया है । इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा ! वहीं श्री रामललाके मुख्य पुजारी आचार्य सतेन्द्र दासका कहना है कि इलाहाबादका नाम ‘प्रयागराज’ किया अच्छा है; लेकिन जो भी दल सत्तामें आता है, अपना नाम करनेके लिए नामकरण करती है । बीजेपी भी ऐसा ही कर रही है !

उन्होंने कहा कि ‘प्रयाग’ शब्द अदिकालसे है । इलाहबाद नाम बादमें जोडा गया है । जगतगुरु रामदिनेशाचार्यका कहना है की ऐसा कहना अनुचित है कि बीजेपीके पास हिन्दुत्वका अधिकार है ! हिन्दू धर्म नहीं, धर्म तो ‘सनातन धर्म’ है । किसी भी दलका इसपर अधिकार नहीं है । ‘श्री रामजन्म भूमि न्यास’के वरिष्ठ सदस्यने कुम्भ मेलेके लिए व्यय बढानेका स्वागत किया है । इनका कहना है कि इससे सन्तोंको सुविधा मिलेगी । कथावाचक प्रेम भूषणका कहना है कि सभी शासन व्यय करते रहे हैं । यह शासन अधिक चेतन है । मेला इस बार और अधिक व्यवस्थित रहेगा । शासनके कार्यसे सभी प्रसन्न है । महन्त राजकुमार दासका कहना है कि कुम्भकी व्यवस्थासे राजनीतीको जोडना ठीक नहीं है । दूसरी ओर बाबरी मस्जिदके पक्षकार इकबालका कहना है कि शासन बीजेपीका है, विकासके केवल वचन किए जा रहे हैं; लेकिन कार्य कुछ नहीं हो रहा है । उनका कहना है कि इलाहाबादका नाम बदल देनेसे विकास काम नहीं हो जाएगा !

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution