दस नूतन शरिया न्यायालयोंका गठन करेगा एआईएमपीएलबी, ‘हलाला’को भी दिया समर्थन !


जुलाई १५, २०१८

‘ऑल इण्डिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड’ने (एआईएमपीएलबी) ‘शरिया न्यायालय’के गठनपर अपना रुख नरम करनेसे मना करते हुए शीघ्र ही ऐसे और छह न्यायालयोंके गठनकी घोषणाकी है ! संस्थाकी कार्यकारी समितिकी बैठकमें ‘हलाला’का समर्थन करनेके साथ ही इस्लामिक विधानकी सूचना देनेके लिए देश भरमें शरिया कक्षाएं लगानेकी भी घोषणाकी है । ‘एआईएमपीएलबी’ने इन प्रकरणमें समाचार माध्यमोंपर भ्रम फैलानेका आक्षेप भी किया ।
बैठकके बाद संस्थाके सचिव जफरयाब जिलानीने कहा कि ‘दारुल कजा’ जिसे समाचार माध्यम शरिया न्यायालयका नाम दे रहा है, न तो समानान्तर न्यायालय है और न ही देशकी न्यायिक व्यवस्थाको चुनौती है । ‘राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ’ और भाजपा इस प्रकरणमें अपनी राजनीति चमकानेके लिए लोगोंको भ्रमित कर रहे हैं । इसमें धर्मके कुछ प्रकरणको हल किया जाता है । यदि कोई पक्ष ‘दारुल कजा’के निर्णयसे सन्तुष्ट नहीं है तो वह किसी भी न्यायालय जा सकता है ।

बैठकमें १० ‘शरिया न्यायालय’के गठनका प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है । इनमेंसे छह न्यायालयका गठन शीघ्र किया जाएगा । इनमें उत्तरप्रदेशमें २, महाराष्ट्र और गुजरातमें एक-एक तथा २ अन्य राज्योंमें गठित किए जाएंगे ! जिलानीने कहा कि समितिने कभी भी पूरे देशमें शरिया न्यायालयके गठनकी बात नहीं कही थी । जिन क्षेत्रोंसे ऐसे न्यायालयके गठनकी मांग आएगी या आवश्यकता महसूसकी जाएगी, समिति उसपर गम्भीरतासे विचार करेगी !

बैठकमें ‘हलाला’के समर्थनमें भी प्रस्ताव पारित किया गया । जिलानीने कहा कि समिति इसका समर्थन करती है, महिलाओंको इसे मानना ही होगा ! इसमें शीघ्र किसी तरहके बदलावकी अभी कोई आशा नहीं है; यद्यपि उन्होंने यह भी माना कि ‘हलाला’की प्रक्रियाके समय शरियतकी अनदेखा किया जाता है ।

‘शरिया न्यायालय’के गठनपर विवाद भले ही वर्तमानमें हो रहा हो, परन्तु यह कोई नूतन प्रकरण नहीं है । देशमें इस समय पहले से सौ शरिया न्यायालय चल रहे हैं ! गत दिवस ‘एआईएमपीएलबी’ने प्रत्येक प्रान्तमें शरिया न्यायालयके गठनकी थी ।

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution