तीन वायुयानतलके (एयरपोर्ट) नाम परिवर्तित किए जा सकते हैं, योगी शासनने केन्द्रसे अनुरोध किया


अगस्त १५, २०१८

मुगलसराय रेलवे स्टेशनका नाम दीनदयाल उपाध्यायके नामपर रखे जानेके पश्चात उत्तर प्रदेश शासनने केन्द्रसे बरेली, कानपुर और आगरा हवाई अड्डोंका नाम भी बदलनेका प्रस्ताव किया है । एक आधिकारिक प्रवक्ताने आज यहां बताया कि राज्य नागरिक उड्डयन विभागने एक प्रस्तावमें बरेली हवाई अड्डेका नाम ‘नाथ नगरी’के नामपर करनेको कहा है, जो इस नगरका प्राचीन नाम बताया जाता है ।

नाथ सम्प्रदायसे सम्बन्ध रखने वाले राज्यके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथने गोरखपुरमें भारतीय वायुसेनाके हवाईअड्डेके सिविल टर्मिनलके नाममें बदलाव किया था । इसका नाम महायोगी गोरखनाथके नामपर रखा गया था, जो नाथ पन्थके संस्थापक थे । मुख्यमन्त्री नाथ सम्प्रदायकी आस्थाके सबसे बडे केन्द्र गोरक्षनाथ पीठके महन्त भी हैं ।

प्रदेशके नागरिक उड्डयन मन्त्री नन्द गोपाल नन्दीने कहा कि इन तीनों हवाई अड्डोंका नाम बदले जाने की काफी पुरानी प्रतीक्षा है । उन्होंने कहा कि हमने इन हवाई अड्डोंके नाम बदलनेके लिए केन्द्र शासनसे आग्रह किया है । इस बारेमें नागर उड्डयन मन्त्रालयके अधिकारियोंके साथ शीघ्र ही बैठक होनेकी सम्भावना है ।

कानपुरके चकेरी विमानतलका नाम स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थीके नामपर रखे जानेका प्रस्ताव है । प्रस्तावमें कहा गया है कि कानपुरको पहले कान्हा पुरके नाम से जाना जाता था और सचेण्डी राजा हिन्दू सिंहने इसकी स्थापना की थी । आगरा वायुयानतलका नाम दीनदयाल उपाध्यायके नामपर रखनेका प्रस्ताव किया गया है । प्रस्तावमें बरेलीके बारेमें कहा गया है कि यह नगर चारों ओर से भगवान शिवके मन्दिरों – अलखनाथ, त्रिवटीनाथ, मधिनाथ, धोपेश्वरनाथ, वनखण्डीनाथ, तपेश्वरनाथ और पशुपतिनाथ से घिरा है ।

योगी शासनने गत पांच अगस्तको देशके डेढ सौ वर्ष प्राचीन मुगलसराय जंक्शनका नाम रविवार से ‘पण्डित दीनदयालय उपाध्याय जंक्शन’ कर दिया था ।

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution