सितम्बर १८, २०१८
आगामी विधानसभा चुनावोंको देखते हुए राजस्थानमें राजनैतिक गतिविधियां काफी सक्रियता से जारी हैं । राजनैतिक दलके शीर्ष नेता राजस्थानके भ्रमण कर रहे हैं । इसीके अन्तर्गत सोमवारको भाजपाके राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थानके भीलवाडा पहुंचे और उन्होंने दल कार्यकर्ताओंके साथ बैठक कर आगामी मतदानकी रणनीतिपर चर्चा की । भीलवाडामें ‘बूथ शक्ति सम्मेलन’में सम्मिलित होने पहुंचे भाजपा अध्यक्षने कार्यकर्ताओंको बूथपर २३ बिन्दुओंपर कार्य करनेका परामर्श दिया । इस मध्य भाजपा अध्यक्षको एक असहज स्थितिका सामना भी करना पडा । कार्यक्रमके पश्चात जब अमित शाह कार्यक्रम स्थलसे जाने लगे तो कुछ कार्यकर्ताओंने उनके वाहनके पास एकत्र होकर ‘राम मन्दिर-राम मन्दिर’के नारे भी लगाने लगे ।
इन कार्यकर्ताओंका कहना था कि राम मन्दिरकी बात क्यों नहीं की ? मन्दिर बनवाओ ! कार्यकर्ताओंकी बढती भीड देखते हुए अमित शाहके सुरक्षाकर्मियोंने कार्यकर्ताओंको खदेड दिया । प्रधानमन्त्री मोदी इस कार्यक्रममें सम्मिलित नहीं हुए, लेकिन कार्यक्रमके समय दल कार्यकर्ताओंने मोदी-मोदीके नारे लगाकर, उनकी कमीको पूरा करनेका प्रयास किया ।
वहीं कार्यक्रमके समय अमित शाहने दल कार्यकर्ताओंको बूथ जीतनेके लिए समर्पित होनेकी विनती की । अमित शाहने कहा कि प्रत्येक बूथ अजेय होना चाहिए । यदि बूथ जीता जा सकता है तो ये समझ लेना कि हमारा विधायक भी मतदान नहीं हार सकता । अमित शाहने कहा कि बूथ जीते जाने से ही प्रदेश और देशमें सरकार बनती है । कार्यकर्ता पदाधिकारी-विधायक, सांसदसे क्रोधित हो सकता है, लेकिन दलसे कोई नहीं हो सकता है ।
“विकासके खिलौनेसे अब हिन्दुओंको अधिक मूर्ख नहीं बनाया जा सकता ! भाजपा राम मन्दिर बनवाए, अन्यथा जिसप्रकार हिन्दुओंने सिर-आंखोंपर बैठाकर शासन दिया, उसीप्रकार बाहर भी कर सकते हैं” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : जनसत्ता
Leave a Reply