आर्थिक संकटको दूर करनेके कुछ उपाय (भाग-१४)


घरके मुख्य द्वारके पास कोई बहुत विशाल वृक्ष नहीं होना चाहिए । इससे वायु, सूर्यका प्रकाश दोनों ही बाधित होते हैं और इससे घरमें जो निसर्गद्वारा सहज आध्यात्मिक उपचार होता है, वह बाधित हो जाता है ।
घरका मुख्य द्वार दो पल्ले का होना चाहिए एवं वह घरके भीतरकी खुलना चाहिए, इससे धन आनेपर वह संचित होता है ।
घरका मुख्य द्वार मात्र आयातकार होना चाहिए एवं वह धातुके स्थानपर लकडीका हो तो अधिक शुभ होता है ।
द्वार टूटे-फूटे, अस्वच्छ न हों । यदि आप उन्हें रंगते हैं तो वह रंग काला, हरा, बैंगनी इत्यादि रंगका कदापि न हो । मुख्य द्वारका रंग नैसर्गिक लकडीके रंगका हो तो अधिक शुभ होता है ।
मुख्यद्वारमें चौखट अवश्य होना चाहिए एवं उसे स्वच्छ जलसे धोकर उसके मध्य या दोनों ओर रंगोली बनानी चाहिए । इससे घरमें दैवी शक्तिका प्रवेश होता है । घरमें सूर्योदयसे आधे घण्टे पूर्व स्वच्छता हो जाए एवं मुख्य द्वारको जलसे धोकर यदि उसके समक्ष मिट्टीवाली भूमि है तो उसे गोबरसे लीपकर उसमें रंगोली बनानी चाहिए ।
कोई भी पर्व-त्योहारके समय मुख्य द्वारको तोरणसे सजाना चाहिए ।
मुख्य द्वारके पास तुलसी, शमी, पारिजात, गुडहल, गेंदे, गुलाब जैसे सात्त्विक पुष्पसे दैवी शक्ति सहज आकर्षित होती है ।
मुख्य द्वारके दोनों ओर शुभ लाभ या स्वस्तिकका चिह्न लक्ष्मीके तत्त्वको आकर्षित करता है ।
घरका मुख्य द्वार ईशान कोणको छोडकर किसी भी कोणमें होनेसे घरमें भिन्न प्रकारके कष्टके कारण धन हानि होती है । वैसे द्वारके लिए ईशान कोण भी वास्तुके अनुसार बहुत शुभ नहीं होता है; क्योंकि वहां देवता विराजते हैं; अतः वहां सतत चहल-पहल होनेसे उनका तत्त्व स्थिर नहीं रहता है; किन्तु इससे हानि भी नहीं होती है ।
आर्थिक रूपसे लाभ पाने हेतु उत्तर दिशाके मध्य भागमें घरका द्वार सर्वोत्तम माना गया है एवं उसी प्रकार पूर्व दिशाके मध्यमें भी घरका द्वार यश देता है तथा घरमें लक्ष्मी तत्त्वको भी आकृष्ट करता है ।
घरका द्वार यदि पूर्वमुखी हो और ईशान कोणमें जल संचय करनेवाले कुंआ या पानीकी टंकी हो तो कुबेरका तत्त्व कार्यरत हो जाता है और घरमें आया हुआ धन टिकता है ।
प्रवेश द्वारपर मिट्टी, काच या धातुके पात्रमें जल रखकर उसमें सुगन्धित सात्त्विक पुष्प डालकर रखनेसे भी घरमें दैवी तत्त्व प्रवेश करता है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution