भाजपा नेता दिनेश शर्माने कहा, राम स्वयं करा लेंगे अपने देवालयका निर्माण !


सितम्बर ३०, २०१८

उत्तर प्रदेशके उपमुख्यमन्त्री दिनेश शर्माने कहा कि किसीको राम मन्दिर बनानेकी आवश्यकता नहीं पडेगी, जब समय आ जाएगा तो भगवान राम स्वयं अपने देवालयका निमार्ण करा लेंगे । शर्मा शुक्रवारको मिजार्पुर पहुंचे । इस मध्य उन्होंने विन्ध्याचल धाममें दर्शन-पूजन किया । जिसके पश्चात पत्रकारोंसे राममन्दिरके निमार्णको लेकर बात की ।

उपमुख्यमन्त्रीने कहा, “बोर्ड परीक्षामें नकल न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है । परीक्षा केन्द्रोंमें सीसीटीवी कैमरेके अतिरिक्त गुप्त रूपसे दल परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओंपर निगरानी रखेंगी । कोई भी नकल करता हुआ मिला तो उसके विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।” उन्होंने कहा कि नकल माफियाओंपर भी गोपनीय रूपसे निगरानी रखी जाएगी । किसी प्रकारकी गडबडी मिलते ही उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी । किसीको छोडा नहीं जाएगा ।

‘सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड’की ओर से एक अन्य वादकार इकबाल अंसारीने भी इस बात पर प्रसन्नता दिखाई कि प्रकरण भूमिके स्वामित्वपर दावोंके आधारपर सुना जाएगा, न कि धार्मिक आस्थाके आधारपर । उत्तर प्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथने कहा कि अयोध्या प्रकरणका शीघ्र समाधान होना देशके लिए लाभप्रद होगा । उन्होंने लखनऊमें संवाददाताओं से कहा, ”इस देशका बहुसंख्यक वर्ग चाहता है कि इसका यथाशीघ्र समाधान निकले । विश्व हिन्दू परिषदने भी अयोध्या प्रकरणमें उच्चतम न्यायालयके निर्णयपर सन्तोष जताया । विहिपके अन्तर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमारने कहा कि इससे सुनवाईमें डाली जाने वाली बाधाएं दूर होंगी । उन्होंने कहा कि वह आशा करते हैं कि अब शीघ्रातिशीघ्र प्रकरणकी सुनवाई आरम्भ होकर न्यायोचित निर्णय होगा ।

 

“सत्ता पक्षमेंं आते ही राजनीतिक दलोंकी भाषा व रंग-ढंग ही बदल जाते हैं, राम मन्दिरके नामपर मतदान विजयी करने वाले अब कहते हैं कि राम स्वयं निर्माण करा लेंगेंं, मन्त्री महोदय फिर आपकी आवश्यकता ही क्या है ?, देश भी स्वयं ही चल जाएगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution