अयोध्यामें शीघ्र लगेगी भगवान रामकी १५३ फुट ऊंची प्रतिमा, मुख्यमन्त्री करेंगे शिलान्यास


जुलाई २२, २०१८

अयोध्यामें १५३ फुट ऊंची भगवान श्रीरामकी प्रतिमा बनानेकी योजना सज्ज है, शीघ्र ही मुख्यमन्त्री इसका शिलान्यास करेंगे । गत दीपोत्सव समारोह शीघ्रतामें हुआ था । इस बार अयोध्यामें दीपोत्सवकी छटा अलौकिक होगी, इसमें विदेशोंसे भी अतिथियोंको आमन्त्रित किया जा रहा है । ये बातें प्रदेशकी पर्यटन मन्त्री रीता बहुगुणा जोशीने कहीं । वह एक निजी कार्यक्रममें भाग लेने शनिवार शाम फैजाबाद पहुंचीं थी ।

उन्होंने पत्रकारोंसे बात करते हुए कहा कि पर्यटन विभाग प्रदेशके सभी पर्यटन स्थलोंके नवीनीकरणमें जुटा हुआ है । प्रदेश व केन्द्र शासन रामनगरी अयोध्याके विकासके लिए दृढ संकल्पित है । इसीके अन्तर्गत अयोध्यामें ३०० कोटिसे विभिन्न योजनाओंपर कार्य चल रहा है ।

आने वाले दिवसोंमें अयोध्या भिन्न स्वरूपमें दिखाई देगी । कहा कि अयोध्याके घाटों व ‘रामकी पैडी’के नवीनीकरण सहित कई कार्य चल रहे हैं । कुम्भको लेकर इलाहाबाद, वाराणसी व लखनऊमें पर्यटनका विस्तार किया जा रहा है ।

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution