संवेदनशील सैन्य क्षेत्रमें घुसनेके लिए बरखा दत्तने दी थी वायुसेना अधिकारीको नौकरीसे निकलवानेकी चेतावनी !!


नवम्बर ३०, २०१८

साधारण भारतीय पत्रकार, जो पाकिस्तानके आतंकपर पत्रकारिता करते हैं, उनको पाकिस्तानका अनुमतिपत्र (वीजा) नहीं मिलता, मिल भी जाए तो जाएंगे नहीं, क्योंकि उनपर पाकिस्तानमें संकट है, परन्तु बरखा दत्तको पाकिस्तानका वीजा भी मिलता है और ये बिना किसी भयके आरामसे पाकिस्तानमें घुमती भी हैं !


इतना ही नहीं राष्ट्रवादी पत्रकार तो भारतके कश्मीरमें भी बिना सुरक्षाके नहीं घूम सकते, परन्तु बरखा दत्त कश्मीरमें बिना भय कहीं भी घूम सकती हैं !

कंधार प्लेन हाई जैकके समय दिल्लीके पालम एयर फाॅर्स बेसमें बरखा दत्त घुसना चाहती थी, बरखा दत्त पालम एयर फाॅर्स बेसके तकनीकी क्षेत्रमें घुसना चाहती थी, जोकि एक संवेदनशील क्षेत्र है और यहांपर साधारण  नागरिकोंके घुसनेकी आज्ञा नहीं होती, फिर भी बरखा यहां जानकारियां एकत्र करनेके लिए घुसना चाहती थी !

तब अधिकारीने उसे प्रवेश नहीं दिया तो बरखा दत्तने उसे नौकरीसे निकलवा देनेकी चेतावनी दी ! कहा कि यदि मुझे घुसने नहीं दिया तो तुझे नौकरीसे निकलवा दूंगी !

बरखा दत्त कौन सी जानकारियां लेनेके लिए भारतके मिलिट्री बेसके संवेदशील क्षेत्रमें घुसना चाहती थी, वो ये जानकारियां किसे देना चाहती थी, और स्वयंको पत्रकार कहने वाली बरखा दत्तके पास इतनी शक्ति कहांसे आ रही थी की वो एक एयर फाॅर्स अधिकारीको नौकरीसे निकलवा देनेकी चेतावनी दे रही थी !

क्या बरखा दत्त वास्तवमें पत्रकार है, हाफिज सईद उसकी प्रशंसा क्यों करता है ?, इन सबकी जांचकी सख्त आवश्यकता है !

 

स्रोत : दैनिक भारत



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution