भाजपा विधायक बोले – गोतस्करी बन्द करो, हिन्दुओंका रक्त उबलता (क्रोध) है


जुलाई २४, २०१८

राजस्थानके अलवरमें हुई भीडद्वारा हत्यापर (मॉब लिंचिंगपर) नेताओंके विवादित बोल भी निरन्तर आ रहे हैं । अब राजस्थान शासनमें श्रम मन्त्री और रामगढके स्थानीय विधायक जसवन्त सिंहने कहा है कि विधान (कानून) हाथमें लेना अनुचित है; लेकिन हिन्दुओंका भी रक्त उबलता (क्रोध आना) है ।

जसवन्त सिंह अलवलकी बहरौड क्षेत्रसे विधायक हैं और उनके विधानसभा क्षेत्रमें ही गोतस्करीके आक्षेपमें रकबर खानकी हत्या की गई है । जसवन्त यादवने मेव समाजसे गोतस्करी न करनेका आग्रह किया है । उन्होंने कहा कि देशमें सद्भावनाका वातावरण न बिगडे; इसलिए सभीको एक-दूसरेकी आस्थाका सम्मान करना चाहिए ।

बीजेपी विधायकने कहा कि गोतस्करीका अवैध कार्य बन्द कर दें; क्योंकि इससे हिन्दुओंकी भावनाएं आहत होती हैं । उन्होंने कहा कि तस्कर एक-एक ट्रकमें ५०-५० गाय भर कर ले जाते हैं और उनपर तेजाब छिडक कर ले जाते हैं, जिससे हिन्दुओंका रक्त उबल उठता है । उन्होंने कहा कि ऐसा कोई अवैध कार्य न करें, जिससे हिन्दुओंकी भावनाको ठेस पहुंचे; यद्यपि उन्होंने रामगढकी घटनाकी निन्दा भी की और कहा कि विधान (कानून) किसीको भी हाथमें लेनेका अधिकार नहीं है । हम इसकी भर्त्सना करते हैं ।
इनसे पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके नेता इन्द्रेश कुमारने कहा कि ‘मॉब लिंचिंग’का स्वागत नहीं किया जा सकता है; लेकिन यदि लोग गायका मांस खाना बन्द कर दें तो ऐसे अपराध रुक जाएंगे । उन्होंने कहा कि विश्वका ऐसा कोई भी धर्म नहीं है, जो गोहत्याकी आज्ञा देता हो । वहीं, बीजेपी नेता कटियारने कहा कि मुस्लिम गायको छूनेसे पूर्व कई बार सोचें ! यह इस देशके कोट्यावधि लोगोंकी भावनाका प्रश्न है ।

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution