जुलाई २५, २०१८
अपने वक्तव्योंको लेकर प्रायः चर्चामें रहने वाले उत्तर प्रदेशके बलियासे भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंहने एक बार फिर ऐसा कुछ कह दिया है, जिसे लेकर चर्चाएं आरम्भ हो गई हैं । इस बार भाजपा विधायकने जनसंख्याको लेकर अपने विचार रखे हैं । न्यूज १८ के पत्रकारसे वार्ता करते हुए भाजपा विधायकने कहा कि “भारतमें हिन्दू, किसी आतंकवादके चलते नहीं, बल्कि अपने स्वभावके कारण अल्पसंख्यक हो सकता है; क्योंकि यहांपर हिन्दू लोग उसीको विकसित मानसिकता मान लिए हैं, जहांपर एक पुत्र या एक पुत्रीको जन्म दे । ऐसेमें सन्तुलन यदि ठीक-ठीक नहीं रहा तो जनसंख्याके गणितसे तो अल्पसंख्यक हो ही जाना है ।”
विधायक जी यहीं नहीं रुके और हिन्दुओंको ‘कम से कम’ ५ सन्तानोंको जन्म देनेका परामर्श दे डाला । जब विधायक जीको देशकी वृद्धि होती जनसंख्याका स्मरण कराया तो उन्होंने कहा कि “सन्तान पैदा करना भगवानका प्रसाद है, बिल्कुल प्रसन्न मनसे उसे स्वीकार करना चाहिए । इस सृष्टिका नियन्ता पैदा करता है तो उसकी व्यवस्था भी दे देता है ।” भाजपा विधायकने कहा कि “वह ‘अनुचित’ शब्द या ‘सही’ शब्द नहीं जानते हैं, उन्होंने केवल अपना विचार प्रस्तुत किया है । विधायक सुरेन्द्र सिंहने कहा कि भारत तभी सशक्त होगा, जब भारतका हिन्दू सशक्त होगा । साथ ही भारत तभी तक सशक्त रहेगा, जब तक भारतकी धरापर हिन्दुओंकी संख्या अधिक रहेगी, जहां हिन्दू अशक्त है, वहां भारत अशक्त है ।”
ऐसे समयमें जब भारतकी जनसंख्या काफी द्रुत गतिसे बढ रही है, वहां भाजपा विधायकका ऐसा वक्तव्य निराशाजनक ही कहा जा सकता है । बता दें कि इससे पूर्व भी भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ऐसे कई वक्तव्य दे चुके हैं, जिनपर विवाद हुआ है । गत दिनों उन्नाव दुष्कर्मपर भाजपा विधायकने कहा था कि भगवान राम भी आ जाएं तो वह भी ऐसी घटनाओंपर रोक नहीं लगा सकते ! इसी तरह अपने एक वक्तव्यमें भाजपा विधायकने मोदीको भगवान राम, भाजपा अध्यक्ष अमित शाहको लक्ष्मण और मुख्यमन्त्री योगीको हनुमान बता दिया था । भाजपा विधायक इनके अतिरिक्त भी कई चर्चित वक्तव्य दे चुके हैं ।
स्रोत : जनसत्ता
Leave a Reply