दुर्घटनाएं रोकनेके लिए मद्यके (शराबके) घरपर ही उपलब्ध करवानेकी हास्यास्पद योजनाका निर्णय सरकारने वापस लिया !


अक्तूबर १४, २०१८

महाराष्ट्रमें भाजपाके (बीजेपी) नेतृत्व वाली देवेन्द्र फडणवीसकी सरकार कडी आलोचनाके पश्चात मद्यकी (शराबकी) घर पहुंचाने (होम डिलीवरी) कराने वाली योजनापर पलट गई है । रविवार (१४ अक्टूबर) शाम राज्य शासनने योजनाके बननेसे पूर्व ही इसपर प्रतिबन्ध लगा दिया । आपको बता दें कि इससे पूर्व, समाचार थी कि मद्यपान कर वाहन चलानेके प्रकरणमें हो रही वृद्धिपर नियन्त्रण पानेके लिए राज्य शासन घरपर ही शराब पहुंचानेकी व्यवस्था करेगी !

समाचारोंमें घरपर शराब उपलब्ध करानेके लिए आधार कार्ड भी आवश्यक बताया जा रहा था । राज्य मन्त्रीके माध्यमसे कहा गया था, “लोगोंको जिस प्रकार राशन और शेष वस्तुएं घरपर पहुंचाई जाती हैं, उसी प्रकार शराब भी मिला करेगी । यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि क्रय करने वाले शराब पीनेकी न्यूनतम आयुके हो ।” मन्त्रीके अनुसार, बोतलके ढक्कनपर टैंगिंग होगी । हम निर्माता से लेकर ग्राहक तकको इसकेद्वारा संज्ञान ले सकेंगे । नकली मद्य और तस्करी रोकनेमें भी यह काम आएगा ।”

‘नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो’के (एनसीआरबी) ब्यौरेके अनुसार, वर्ष २०१५ में कुल ४.६४ लाख सडक दुर्घटनाओंमें १.५ प्रतिशत लोग ‘ड्रंकेन ड्राइविंग’का शिकार हुए, जिसमें लगभग ६२९५ लोग चोटिल हुए थे । विवरणके अनुसार, इनमें लगभग २९८८ लोगों मारे गए थे ।

 

“इस निर्णयसे ही राज्यकर्ताओंकी बौद्धिक क्षमता व स्मस्याओंके समाधानकी क्षमता ज्ञात होती है ! और यह भी ज्ञात होता है कि क्यों राजाओंके राजदरबारमें विद्वानोंका इतना महत्वपूर्ण स्थान था ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution