‘भाजपा’ कार्यकर्ताकी पीट-पीटकर हत्या, परिवारने ‘टीएमसी’के लोगोंपर लगाया आरोप, उधर नड्डाने कहा, “बंगालमें लिखेंगे नूतन कहानी”


७ नवम्बर, २०२१
      पश्चिम बंगालमें विधानसभा चुनावके परिणाम आए ६ माह हो गए; किन्तु ‘भाजपा’ कार्यकर्ताओंकी हत्याओंका क्रम अब भी नहीं थम रहा है । अब पूर्व मिदनापुरमें एक ‘भाजपा’ कार्यकर्ताकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है । शंभु मैती नामके ‘भाजपा’ कार्यकर्ताकी हत्याका आरोप दलने राज्यके सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेसपर (टीएमसीपर) लगाया है । शनिवार (६ नवम्बर २०२१) देर रात्रि उनकी इतनी निर्दयतासे पिटाई की गई कि उनकी मृत्यु हो गई ।
      मृतकके परिवारका कहना है कि ‘टीएमसी’के लोगोंने ही उनकी हत्या की है; किन्तु मुख्यमन्त्री ममता बनर्जीके दलने इन आरोपोंका खण्डन किया है । उधर, ‘भाजपा’के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डाने दलकी राष्ट्रीय कार्यकारिणीकी बैठकमें आश्वासन दिया है कि पश्चिम बंगालमें ‘भाजपा’ एक नूतन कहानी रचेगी । उन्होंने कहा कि ७ वर्षोंसे केन्द्रकी सत्तापर स्थापित ‘भाजपा’की ‘सरकारें’ भले उत्तरसे दक्षिणतक कई राज्यों में हों; परन्तु अभी इसका उत्कर्ष आना शेष है ।
      ‘पुलिस’ने अबतक इस हत्याकाण्डके प्रकरणमें किसीको भी बन्दी नहीं बनाया है । ‘पुलिस’ने घटनाकी गहनतासे जांचकी बात कहते हुए दोषियोंको शीघ्र दबोचे जानेका आश्वासन दिया है ।
       धर्मविहीन राजनेता राजनीतिके सुखकी आकांक्षामें अपने प्रतिद्वन्दी दलके कार्यकर्ताओंकी हत्या करवानेसे भी पीछे नहीं हटते है, ऐसे निकृष्ट राजनेता राजनीतिमें नहीं कारावासमें होने चाहिए; परन्तु ऐसा होनेके लिए आवश्यकता हैं धर्माधिष्ठित राजनीतिकी, जो केवल हिन्दू राष्ट्रमें ही सम्भव है, जिसका उदय शीघ्रही आरम्भ होनेको है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution