अमृतसरमें निरंकारी भवनमें विस्फोटमें ३ की मृत्यु, २० चोटिल, आतंकी आक्रमणकी आशंका


नवम्बर, १८, २०१८

आतंकी जाकिर मूसा और उसके साथियोंके किसी बडी घटनाकी आशंकाको देखते हुए हाई अलर्टपर अमृतसरके एक गांवमें विस्फोट हुआ है । इसमें ३ की मृत्यु हो गई है । वहीं पुलिस प्राथमिकीके अनुसार २२ लोग चोटिल हुए हैं । इनमेंसे कईकी स्थिति गम्भीर है । इस घटनाकी जांचको ‘एनआईए’ दल रविवार, १७ नवम्बर देर रात्रि अमृतसर पहुंच गई है ।

निरंकारी भवनमें हुए विस्फोटपर आईजी बॉर्डर सुरिंदर पाल सिंह परमारने कहा कि आरम्भिक ब्यौरेके अनुसार दो लोगोंने यहां बम फेंककर आक्रमण किया था । उन्होंने बताया कि धार्मिक समागममें उपस्थित २५० लोगोंमें से ३ की मृत्यु हो गई है और १५ से २० लोग चोटिल हो गए हैं ।


अमृतसरके राजासांसी गांव स्थित निरंकारी भवनमें यह दुर्घटना हुई है । बताया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब वहां समागम कार्यक्रम चल रहा था ।
साक्षी लोगोंके अनुसार रविवार प्रातः मोटरसाइकिल सवार २ लोग आए और उन्होंने धार्मिक डेरेमें विस्फोटक फेंका और भाग गए ! इस घटनाको आतंकी आक्रमणसे जोडकर देखा जा रहा है । इस घटनाके पश्चात पूरे पंजाबमें हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है । पुलिसने राजस्थानसे जुडी सीमाको बन्द कर दिया है ।
अमृतसरमें हुई इस घटनाके पश्चात दिल्ली स्थित निरंकारी भवनकी सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है ।

स्रोत : फर्स्टपोस्ट

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution