जनवरी २६, २०१९
सूरनकोट उपमण्डल (तहसील) मुख्यालयमें गणतन्त्र दिवसकके पूर्वाभ्यासके समय राष्ट्र ध्वज तिरंगेके स्थानपर नीले रंगका ध्वज फहरा दिया गया ! एसडीएम सूरनकोट और तहसीलदार सूरनकोटकी उपस्थितिमें सलामी देनेके साथ ही पूर्वाभ्यास किया गया । इस घटनाका शुक्रवार, २५ जनवरीको वीडियो प्रसारित होनेके पश्चात लोगोंमें भारी रोष व्याप्त हो गया ।
जनपदके अन्य भागोंकी ही भांति सूरनकोट उपमण्डल (तहसील) मुख्यालय स्थित लडकोंके उच्च माध्यमिक विद्यालयमें गणतन्त्र दिवस समारोहका पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया था । इसमें एसडीएम सूरनकोट मोहम्मद सलीम कुरैशी और तहसीलदार सूरनकोट मुख्य अतिथि थे । उन्होंने वहां जब ध्वज फहराया तो वह तिरंगा न होकर नीला झंडा था; परन्तु इसपर किसी अधिकारीने ध्यान नहीं दिया ।
शुक्रवारको इस प्रकरणमें पुंछ ‘यूथ क्लब’ने मण्डल विकास आयुक्त राहुल यादवसे भेंटकर एसडीएम सूरनकोट और तहसीलदारके विरुद्घ कार्यवाहीकी मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा । इसपर डीसीने जांचके निर्देश दे दिए ।
“आए दिन इस देशमें राष्ट्रध्वजकी अवमानना होती है, तो प्रतीत होता है कि हममे राष्ट्राभिमानका अंशमात्र भी नहीं है और यह सब इसी कारणसे होता है कि बालपनसे हमें राष्ट्रभक्तिके संस्कार नहीं रोपे जाते, जिससे जब भी ऐसी अवमानना होती है, तो विचित्र नहीं लगता; परन्तु तिरंगेके स्थानपर नीला ध्वज यह तो असहनीय है । केन्द्र इसपर त्वरित संज्ञान लेकर कडीसे कडी कार्यवाही करे और उदाहरण प्रस्तुत करे कि एक इस राष्ट्रमें एक ही ध्वज है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : अमर उजाला
Leave a Reply