वाराणसी जैसा स्थान मैंने विश्वमें और कहीं नहीं देखा ! – विश्व प्रसिद्ध ‘अमरीकी’ अभिनेता ब्रॅड पिट
१ अगस्त, २०२२
भारत एक अद्भुत देश है । उत्तरसे दक्षिणतक एवं पूर्वसे पश्चिमतक यह देश निरन्तर परिवर्तित होता रहता है । विश्वमें ऐसी विविधतासे सम्पन्न देश न्यून हैं । उत्तर भारतकी मेरी यात्रा मेरे मनमें अभी भी जीवन्त है । वहां ऐसे अनेक स्थान हैं, जहां दिनमें भी अन्धेरा रहता है । मैंने अनेक मन्दिरोंमें घण्टियां बजाई हैं । वाराणसीका अनुभव तो असाधारण है ।
वाराणसी जैसा स्थान मैंने विश्वमें कहीं भी नहीं देखा । मैंने आजतक जितना भी विश्वभ्रमण किया, उनमें इस नगरका मेरे मनमें विशेष स्थान है, विश्व प्रसिद्ध ‘अमेरिकी’ अभिनेता एवं चित्रपट निर्माता ब्रॅड पिटने ऐसा वक्तव्य दिया । पिटद्वारा निर्मित ‘बुलेट ट्रैन’ नामक चित्रपट आगामी सप्ताह समूचे विश्वमें प्रसारित होगा । इस सन्दर्भमें एक हिन्दी वृत्तपत्रने उनका साक्षात्कार लिया । तब उन्होंने भारतके विषयमें उपर्युक्त टिप्पणी की । मैं पुन: भारत भ्रमण करनेके लिए उत्सुक हूं, साक्षात्कारके अन्तमें उन्होंने ऐसा भी कहा ।
कहां मन्दिरोंमें पादत्राण पहनकर चित्रीकरण करनेवाले एवं हिन्दुओंके श्रद्धास्थनोंका उपहास (खिल्ली) उडानेवाले भारतीय कलाकार, तो कहां मन्दिरोंके महत्त्वको समझनेवाले पिट जैसे पाश्चात्य कलाकार ! भारतके कितने कलाकारोंमें आध्यात्मिक नगरी वाराणसीके प्रति ऐसा भाव है ?
Leave a Reply