गायके गोबरसे बनाएं पेपर, प्रत्येक माह होगा अत्यधिक लाभ !


अप्रैल २४, २०१९


   
गायका गोबर कई कार्योंके लिए प्रयोगमें लाया जाता है; परन्तु क्या आप जानते हैं कि गायके गोबरसे आप अच्छा लाभ अर्जित भी कर सकते हैं । आप गायके गोबरसे कागद (कागज) बनानेका व्यापार आरम्भ कर सकते हैं । शासनने गोबरसे कागद बनानेका सफल प्रयोग कर लिया है । आपको बताते हैं कि कैसे आप गोबरसे पेपर बनाकर लाभ अर्जित कर सकते हैं । ‘एमएसएमई’ मन्त्रालयके अन्तर्गत देश भरमें इस प्रकारके ‘प्लांट’ लगानेकी योजना तैयार की जा रही है । कागद बनानेके लिए गोबरके साथ कागदके चिथडेका प्रयोग किया जाता है ।

गोबरसे कागद बनानेके साथ ‘वेजिटेबल डाई’ बनानेका भी कार्य किया जा सकता है । गोबरमेंसे कागद बनाने योग्य केवल ७ प्रतिशत ‘मैटेरियल’ निकलते हैं । शेषके ९३ प्रतिशतका प्रयोग ‘वेजिटेबल डाई’ बनानेमें प्रयोग किया जा सकता है । ये ‘वेजिटेबल डाई’ पर्यावरणके अनुकूल होते हैं । इसका निर्यात भी किया जा सकता है ।

इस योजनासे किसानोंकी आयमें वृद्धि की जा सकती है । कागद और ‘विजिटेबल डाई’ बनानेके लिए शासनको ५ रुपये प्रति किलोग्रामकी दरसे किसानोंसे गोबर क्रय करना होगा । एक जानवरसे एक दिवसमें ८-१० किलोग्राम गोबर मिल सकता है । ऐसेमें, किसानोंको अपने मवेशियोंसे प्रतिदिन कमसे कम ५० रुपयेतकका अतिरिक्त लाभ हो सकता है ।

इस प्रकारके संयन्त्र (प्लांट) लगानेके लिए शासनकी ओरसे ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है । गोबरसे कागद बनानेवाले संयन्त्र लगानेमें १५ लाख रुपये व्यय होंगें । एक संयन्त्रसे एक माहमें १ लाख कागदके थैले बनाए जा सकते हैं ।

 

स्रोत : न्यूज १८



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution