महाराष्ट्रमें गोतस्करी करनेवाले धर्मान्धोंने पुलिसकर्मीको ट्रकके नीचे कुचला !!


जनवरी २२, २०१९

महाराष्ट्रमें गोकशी करनेवाले दो मुस्लिम चार पहिया वाहनसे बडी संख्यामें गौवंशको यवतमाल जनपदके वानीसे नागपुर लेकर जा रहे थे । देर रात्रि वरोराके पास तैनात उच्च पुलिसकर्मी प्रकाश मेश्रामने जब वाहन रोकनेका प्रयास किया, तो उन्हें कुचल दिया, जिससे वहीं उनकी मृत्यु हो गई । दो अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए ।

वरोरा पुलिसके सूत्रोंके अनुसार, अवैध रूपसे प्रतिबन्धित पशु ले जा रहे, दो पिकअप यवतमाल जनपदके वानीसे नागपुर जा रहे थे । वरोरा बाईपास चेक पोस्टके पास पुलिसने सडकपर अवरोधक (बैरिकेड) लगा दिए थे और नीरिक्षण किया था । पुलिसको देखते ही तस्करोंने घबराकर अवरोधकको पीछे कर दिया और दो सिपाहियों धीरज मेश्राम और सूरज मेश्रामको चोटिल कर दिया, जिन्होंने उन्हें रोकनेका प्रयास किया । पुलिसके अनुसार, जिन दो पशु तस्करोंको बन्दी बनाया गया है, उनका अभिज्ञान इम्तियाज अहमद (१९) और मोहम्मद रजाक्षअब्दुल कुरैशी (२१) के रूपमें हुआ है ।

पुलिसकर्मियोंको कुचलनेके पश्चात सभी आरोपी भागने लगे; परन्तु दो आरोपियोंको तुरन्त पकड लिया गया । शेष जो दो आरोपी थे, उन्हें भी बन्दी बना लिया गया है । इनके नाम अजीम शेख (२३) और कादिर खान (२१) हैं । पुलिसने दो ट्रकके साथ २४ पशुओंको अधिकृत किया है ।

 

“गोतस्करी तो धर्मान्ध निर्भय होकर कर ही रहे थे और अब पुलिसकर्मियोंसे भी उनका भय समाप्त हो गया है ! कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि राज्यकर्ताओंकी तुष्टिकरण व उदारवादी नीतिका ही यह परिणाम है । गौहत्या व गौमंसके विषयमें भारत उच्चतम गोमांस निर्यातक देश है, इससे अधिक हिन्दू बाहुल्य राष्ट्रकी विडम्बना क्या होगी ? भारतीय शासन इसे रोकनेमें पूर्णतया विफल रहा है; अतः अब केवल हिन्दू राष्ट्रकी स्थापना ही गौमाताकी इस दयनीय अवस्थाका अन्त कर सकती है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : ईपोस्टमोर्टम



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution