जून २९, २०१८
कश्मीरमें स्थानीय नागरिक भटककर घृणा और आतंकवादकी राहपर चले जा रहे हैं । ऐसा ही एक प्रकरण अनन्तनागसे आया है, यहां एक वृद्ध माता-पिताने आतंकी संगठन ‘हिज्बुल मुजाहिद्दीन’से अपना ‘चिकित्सक पुत्र’ वापस करनेकी विनतीकी है । जालस्थल ‘कश्मीर डायल’ने अनन्तनागके रहने वाले वृद्ध सादिक और उनकी पत्नीका ‘वीडियो’ डाला है, जिसमें सादिक अपने पुत्र बुरहानका स्वास्थ्य ठीक न होनेकी बात कह रहे हैं और आतंकियोंसे उसे लौटानेकी विनती कर रहे हैं । बता दें कि बुरहान भौतिक चिकित्सक (फिजियोथैरेपिस्ट) है । उसने भौतिक चिकित्सामें स्नातककी उपाधि ली है ।
सादिक का कहना है कि उनका पुत्र डॉ. बुरहान अहमद गनी दो दिनोंसे लुप्त है । बुधवार सामाजिक संचार माध्यमपर उनके पुत्रका चित्र फैला था, चित्रको सांझा करते हुए सूचना दी गई थी कि बुरहानने ‘हिज्बुल मुजाहिद्दीन’से जुडा है. । चित्र देखते हुए बुरहानके माता-पिता बेचैन हो गए । उन्होंने एक और ‘वीडियो’ दिया, जिसमें दोनोंने अपना पुत्र वापस देनेकी विनती की हैं । बुरहानके पिता सादिकका कहना है कि उनके पुत्रका स्वास्थ्य ठीक नहीं है । उसे स्नायु रोग है । ऐसेमें एक समय भी औषधि छोडना उसके स्वास्थ्यके लिए ठीक नहीं है ।
सादिकने आतंकियोंसे अपने पुत्रको घर भेजनेकी विनती की है ।
बता दें कि अनन्तनागके इस्लामाबाद प्रान्तके रहने वाले बुरहान अहमदकी बुधवारको एक चित्र फैला था, जिसमे वह ‘हिज्बुल मुजाहिद्दीन’की पोशाक पहने और एके-४५ लिए दिख रहा है । बताया जा रहा है कि वह इस उपप्रान्तसे आतंकी संगठनमें सम्मिलित होने वाला प्रथम है ।
स्रोत : न्यूज18इण्डिया
Leave a Reply