उत्तरप्रदेशमें बच्चोंको ‘बन्दूक’ चलानेका प्रशिक्षण, इंतजार व गुलजार बन्दी
२३ जुलाई, २०२२
जब बिहारमें ‘पीएफआई’ के ‘इंडिया विजन २०४७’के रहस्योद्घाटन हो रहे हैं, इसीके मध्य उत्तरप्रदेशसे बच्चोंको बन्दूक चलानेके प्रशिक्षणकी घटना ज्ञात हुई है ।
एक दृश्यपट ‘वायरल’ हुआ है, जिसमें एक प्रौढ व्यक्ति किशोरोंको ‘बन्दूक’ चलानेका प्रशिक्षण देते दृष्टिगत हो रहा है । एक सऊदी अरब समान शीशपर गमछा बांधे व्यक्ति भी दिखाई दे रहा है । दृश्यपट उत्तरप्रदेशके प्रतापगढ जनपदके कंधई ‘थाना’ क्षेत्रके गांव इब्राहिमपुर गोपालपुरका बताया जा रहा है ।
इसमें हबीबी नामक व्यक्ति किशोरोंको ‘बन्दूक’में गोली भरना, ‘हवा’में गोली चलाना सिखा रहा है । ‘पुलिस’ने इस आरोपमें दो सगे भाइयोंको बन्दी बनाया है व उनकी शस्त्र अनुज्ञा समाप्त करवानेके प्रयास जारी हैं । दोनों भाई इंतजार हुसैन व रज्जाक हुसैन हैं ।
उल्लेखनीय है कि गत सप्ताह ही पटनामें ‘पीएफआई’के प्रशिक्षण केन्द्रके बारेमें ज्ञात हुआ था । एक कागदपर लिखा था कि यदि १०% मुसलमान भी उनके साथ आ जाएं तो भारतको मुसलमान राष्ट्र बनाना सम्भव है ।
यह अतिशय चिन्ताजनक है । हिन्दुओंको जागृत हो जाना चाहिए । देशके हिन्दू सुरक्षित हों; इसके लिए केन्द्र शासनको भी इसपर ध्यान देना अत्यावश्यक है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply