‘नमाज’के पश्चात सिरपर रूमाल रखकर, कार्यालय पहुंचनेपर प्रौद्योगिकी संस्थानने चाकरीसे निकाला !


जुलाई ५, २०१८

पुणेके रहने वाले एक व्यक्तिको कनाडाकी प्रोद्यौगिकी संस्थानने चाकरीसे निवृत्त कर दिया है । निकाले जानेपर व्यक्तिने प्रोद्यौगिकी क्षेत्रमें कार्य करने वाले संस्थानपर धार्मिक आधारपर भेदभावका आक्षेप किया है । व्यक्तिका नाम अमन खान है, वह ‘एक्सफो’का कर्मचारी था । ‘एक्सफो’ क्यूबेक आधारित प्रोद्यौगिकी संस्थान है, जिसका कार्यालर पुणेके मगरपट्टामें था । उसने बताया कि उसे कुछ माह पूर्व ही पदोन्नति मिली थी । अमन खानके अनुसार, समस्या गत ६ अप्रैलको आरम्भ हुई थी । जब वह शुक्रवारको ‘नमाज’के लिए स्थानीय मस्जिदमें गया था । कार्यालय वापस आते समय वह अपने सिरपर बंधे कपडेको निकालना भूल गया और कार्य करना आरम्भ कर दिया । कथित रूपसे बात अमन खानके अधिकारी किशोर कोटेचाको अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उसे अपने कक्षमें बुलाया और उसके धार्मिक परम्पराओंको लेकर उसकी निन्दा की ।

इस पूरी बातचीतसे निराश होकर अमन खानने इस प्रकरणको संस्थानके मानव संसाधन कर्मीके पास उठाया; लेकिन अधिकारीपर कार्रवाई करनेके स्थानपर प्रबन्धनने उसे बैठकके लिए बुलाना आरम्भ कर दिया । उसपर अपनी परिवाद वापस लेनेके लिए दबाव बनाया जाने लगा । जब अमन खानने इससे मना कर दिया तो उसे गत १२ जूनको निवृत्त दिया गया । अमन खानने इस भेदभावके विरुद्ध संस्थानके कनाडा मुख्यालयको भी ‘मेल’ भेजे थे; लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला ।

अमन खान अपने कुटुम्बका एकमात्र धन उपार्जन करने वाला सदस्य है । उनके कुटुम्बमें १२ सदस्य हैं, जिनमें और वृद्धिकी आशा है । अमनने संस्थानकी कार्रवाईके विरुद्ध गत १२ जूनको श्रमिक न्यायालयमें याचिका दी है । अमनका आक्षेप था कि ‘सॉफ्टवेयर’ निर्माता संस्थानने उनका धार्मिक और मानसिक शोषण किया है । संस्थानको २९ जूनको बैठकके लिए बुलाया गया है ।

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution