अलीगढ न्यायालयमें असामान्य दृश्य, अधिवक्ताओंकी सतर्कतासे ‘लव जिहाद’से बची हिन्दू युवती


०६ दिसंबर, २०२०

अलीगढ न्यायालयमें जब एक युवक विवाहका पञ्जीकरण करवाने पहुंचा, तो कुछ लोगोंको सन्देह हुआ । उसी समय कुछ अज्ञात जनोंने उसकी पिटाई भी कर दी ।
समाचारके अनुसार, स्वयंको सोनू मलिक बतानेवाले युवकको अलीगढ ‘सिविल लाइंस’ पुलिसने ३ दिसम्बरको जनपद न्यायालय परिसरसे बन्दी बनाया । बन्दी बनाए जानेसे पूर्व कुछ अज्ञात लोगोंने उसकी पिटाई कर दी थी । इस घटनाके अनेक दृश्यपट साझा किए गए हैं । एक दृश्यपटमें युवती कहती है कि वह सोनूसे बहुत प्रेम करती है । सोनू उसका प्राण है । पुलिसकर्मियोंने युवतीको किसी प्रकार ‘ई-रिक्शा’में बैठाया । युवकने भी कहा कि मेरे प्रेमको रोका गया है । हमें न्यायालय परिसरमें बहुत मारा है ।
पुलिसने युवतीके परिजनको सूचित किया । इस घटनाके पश्चात ज्ञात हुआ कि युवकका ‘फेसबुक’के माध्यमसे युवतीसे परिचय हुआ था । युवक मुसलमान था; परन्तु उसने युवतीको अपना नाम सोनू मलिक बताया था । युवती ३ दिन पूर्व इस युवकके सहित चण्डीगढसे आई थी । बन्दी बनाए जानेके पश्चात युवतीको उस युवककी वास्तविकता ज्ञात हुई । युवतीने बताया कि वह उसे यह कहकर ‘ब्लैकमेल’ करता था कि वह नहीं मानी तो वह विष पीकर अपने प्राण त्याग देगा । योगी आदित्यनाथके ‘मीडिया’ सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी लिखते हैं कि अधिवक्ताओंकी सतर्कताके कारण यह ‘लव जिहादी’ अपराध करनेके पूर्व ही बन्दी बनाया गया । इसका वास्तविक नाम मोहम्मद सोनू है ।
‘सिविल लाइंस’, अलीगढ मण्डल अधिकारी अनिल समानियाने बताया कि युवतीको बलपूर्वक बन्धक बनाकर रखनेके आरोपमें नयागांव, मौहाली चण्डीगढमें सम्बन्धित धाराओंमें प्राथमिकी प्रविष्ट की गई है । युवतीके परिजनको सूचित किया गया है ।
सोनू चण्डीगढमें ‘दर्जी’का कार्य करता है । युवतीसे विवाह करनेकी योजनाके अन्तर्गत वह उसे चण्डीगढसे भगाकर लाया था । सोनूको बन्दी बनाकर पुलिस इस घटनाकी जांच कर रही है ।

        अधिवक्ताओंद्वारा सतर्कतापूर्वक पुलिसको सूचना देनेसे एक युवतीका जीवन नष्ट होनेसे बच गया । यह सराहनीय है; परन्तु जिहादी अभी भी अपने कुकृत्योंसे पीछे नहीं हट रहे हैं, यह चिन्ताजनक है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ

स्रोत : ऑप इंडिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution