मेरठमें मोहम्मद शब्बीर सहित धर्मान्धोंने किया दलितोंपर आक्रमण, सभीको शस्त्रोंसे पीटा !!


फरवरी ९, २०१९

 

मेरठके सरधना क्षेत्रके दुर्वेशपुर गांवसे एक बडा प्रकरण सामने आया है । दुर्वेशपुर गांवमें दलित और मुस्लिम पक्षमें उपद्रव हुआ है और इसमें दलित पक्षके लोगोंको अत्यधिक चोटें आई हैं । दुर्वेशपुर गांवके दलित युवक अंकुर अपनी साइकिलसे जा रहा था, राहमें उसकी शब्बीर नामके व्यक्तिसे कहासुनी हो गई, दोनोंमें झगडा हुआ; परन्तु यह प्रकरण दोनोंमें आपसी झगडे तक ही उस समय समाप्त हो गया ।

शनिवार, ९ फरवरीको अंकुरकी चचेरी बहनका विवाह था और सन्ध्याको अपने परिजनोंको छोडने जा रहा था, तभी शब्बीर पक्षकी सभी लोगोंने उसपर आक्रमण कर दिया ।

राततक कैसे भी यह प्रकरण शांत हुआ; परन्तु रविवार, १० फरवरीको पुनः शब्बीर पक्षके लोगोंने दलितोंपर आक्रमण कर दिया ! शब्बीर पक्षकी संख्या अधिक थी, इसीकारण दलित पक्षके लोगोंको पीटा गया और लहूलुहान किया गया ।

इसकी सूचना पुलिसको दी गई; शीघ्र ही पुलिस वहां पहुंच गई और प्रकरणको शांत करवाया गया । चोटिल लोगोंको चिकित्सालयमें प्रविष्ट करवाया गया है, पुलिस अब प्रकरणकी जांच कर रही है और दोषियोंपर कार्यवाहीका विश्वास दिलाया है ।

 

“क्या पुलिस धर्मान्धोंकी इस्लामिक शिक्षा व विष समाप्त कर पाएगी और प्रत्येक स्थानपर भी उचित समयपर पुलिस पहुंचे, यह सम्भव नहीं ! गत दिवसोंमें आगराके निकट भी ऐसे ही उपद्रवका प्रकरण उजागर हुआ था, जिसमें धर्मान्धोंद्वारा दलितोंकी पिटाई की गई थी ! प्रकाश अम्बेडकर और नीली गैंग सदृश तथाकथित दलित हितैषी इसपर मौन क्यों हैं ? क्या उनका दलितवाद केवल दिखावेके लिए है ? बुद्धिजीवि और धर्मनिरपेक्ष हिन्दू भी इसपर मौन है, सम्भवतः वे धर्मान्धोंका अपने घरोंतक आनेकी प्रतीक्षा कर रहे हैं, तबतक सब भाई-भाई हैं ! और समाचार माध्यमोंका मौन तो सबसे अधिक आश्चर्यजनक है, सम्भवतः आक्रमणकारी शान्तिदूत है; इसलिए मौन हैं ! शासन इसपर कडीसे कडी कार्यवाही करे; अन्यथा इस इस्लामिक विषको प्रत्येक स्थानपर फैलनेमें समय नहीं लगेगा और इससे देशकी आन्तरिक व बाहरी सुरक्षापर भी संकट उत्पन्न होगा !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : दैनिक भारत



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution