न्यायालयका एक और धर्महीन निर्णय, मुम्बईमें पुनः खुल सकेंगेंं कामुकताके पोषक ‘डांस बार’ !!


जनवरी १७, २०१९

उच्चतम न्यायालयने महाराष्ट्रमें नृत्य मद्यशालाके (डांस बार) लिए अनुमतिपत्र (लाइसेंस) और उसके व्यापारपर प्रतिबन्ध लगानेवाले कुछ प्रावधान बृहस्पतिवार, १७ जनवरीको निरस्त कर दिए ! न्यायालयने यह कहकर राज्यमें ‘डांस बार’ पुनः खोलनेका मार्ग प्रशस्त कर दिया कि नियम निर्धारित हो सकते है; परन्तु पूर्ण प्रतिबंध नहीं हो सकता ।  न्यायमूर्ति एके सीकरीकी अध्यक्षता वाली खण्डपीठने महाराष्ट्रके विश्रामगृह, रेस्तरां और मद्यशालामें कामुक नृत्यपर प्रतिबन्ध और महिलाओंकी गरिमाकी रक्षा सम्बन्धी विधान, २०१६ के कुछ प्रावधानोंको निरस्त कर दिया है । इसमें ‘सीसीटीवी’ लगानेकी अनिवार्यता और मद्यशाला कक्ष (बार रूम) तथा नृत्य स्थलके (डांस फ्लोरके) मध्य विभाजन जैसे प्रावधान सम्मिलित हैं ।

न्यायालयके अनुबन्ध (नियम) –
* नृतकीको पैसे दिए जा सकते है; परन्तु पैसे नहीं उछाले सकते ।

* मद्यशालाएं (बार) संध्या ६ बजेसे रात्रि ११.३० बजेतक खुल सकेंगीं ।

* इनमें सीसीटीवी नहीं होगा ।

* इनमें मद्य परोसने और ‘ऑर्केस्ट्रा’को भी मिली आज्ञा । * नृत्य क्षेत्र (डांस एरिया) भिन्न रखनेका अनुबन्ध हुआ अस्वीकृत ।

* ‘बार’में अश्लीलता नहीं होनी चाहिए ।

* धार्मिक स्थलों और शिक्षण संस्थाओंसे एक किलोमीटर दूर खोलनेकी अनिवार्यता सम्बन्धी प्रावधान किया निरस्त !

न्यायालयने अपने आदेशमें कहा कि २००५ के पश्चात अबतक एक व्यक्तिको भी नृत्य मद्यशालाका (डांस बारका) अनुमतिपत्र (लाइसेंस) नहीं दिया गया । ऐसा नहीं किया जा सकता । इस सम्बन्धमें नियम निर्धारित किए जा सकते हैं; परन्तु पूर्ण प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता । उल्लेखनीय है कि न्यायालयने २०१६ महाराष्ट्र विधानको चुनौती देनेवाली विश्रामगृह एवं रेस्तरां स्वामियोंकी याचिकाओंपर अपना निर्णय गत वर्ष अगस्तमें सुरक्षित रखा था ।

 

 

“यह है महान भारतका तथाकथित न्यायतन्त्र ! पूर्वकालमें राजा इसप्रकारके निर्णय नहीं देते थे; क्योंकि राजाकी शिक्षा व संस्कार गुरूकुलद्वारा पोषित होते थे । आजके मैकॉले शिक्षित बुद्विजीवी, जिन्हें न ही परिवारसे धर्मका ज्ञान मिलता है और न ही विद्यालयोंसे, वे धर्महीन निर्णय कर रहे हैं और शेष कार्य धर्महीन व दूरदर्शिताहीन लोकतन्त्रने पूर्ण कर दिया है । तथाकथित धाराओंका नाम लेकर न्यायालय मनमाने निर्णय दे रहे हैं, जिससे समाजमें उच्छृंखलता निर्माण हो रही है और उनके निर्णयोंसे होनेवाले परिणामका उन्हें कोई दुःख भी नहीं होता है; क्योंकि चिन्तनके लिए धर्म संस्कार ही नहीं है । इसीका परिणाम है कि राजाधिराज छत्रपति शिवाजी महाराजके महाराष्ट्रमें अब नग्नता व पशुताको पोषित करनेवाले ‘बार’को पोषित किया जा रहा है; अतः अब केवल धर्मराज्यकी स्थापनाकर ही इस स्थितिको परिवर्तित किया जा सकता है, अन्यथा ऐसे निर्णय एक दिन ऋषियोंकी समस्त परम्पराओंको ही निगल लेंगें !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : पंजाबकेसरी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution