देहलीमें पकडा गया सद्दाम हुसैन, मेवातसे चला रहा था टोली (गैंग); अश्लील दृश्यश्रव्य बनाकर अधिवक्ताको फंसाया
०७ अगस्त, २०२२
हरियाणाके मेवात स्थित बलपूर्वक ‘वसूली’ करनेवाली एक टोलीके (गैंग) सरगना सद्दाम हुसैनको देहली ‘पुलिस’ने पकडा है । सद्दामने कुछ समय पूर्व देहलीके एक अधिवक्तासे २० लाख रुपए ‘रंगदारी’ मांंगी थी । उसके ऊपर २० सहस्र रुपएका पुरस्कार भी था । ‘पुलिस’द्वारा उसे बन्दी बनाए जाते समय उसके पाससे एक ‘सिंगल शॉट पिस्तौल’ और दो जीवंत ‘कारतूस’ प्राप्त हुए हैं । सद्दाम हुसैनकी टोलीका कार्य सीधे लोगोंको ‘हनीट्रैप’में फंसानेका होता था । इसके पश्चात लोगोंका अश्लील दृश्यश्रव्य बनाकर उनसे पैसे मांंगे जाते थे और न मिलनेपर उनका भयादोहन किया जाता था ।
जिहादी आए दिवस नूतन नूतन आपराधिक ‘हथकण्डे’ अपनाकर राष्ट्र व समाजको हानि पहुंचा रहे है; ऐसी दुःस्थितिको न्यून करनेके लिए शासन-प्रशासनको व जनमानसको भी समाजकी आध्यात्मिक चेतनामें अभिवृद्धिके लिए हिन्दू राष्ट्रकी स्थापनाकी दिशामें अधिकाधिक कृतिशील होना चाहिए । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply