मुस्लिम महिलाएं बोली, किसी मूल्यपर स्वीकार नहीं करेंगे तीन तलाक विधेयक !


जनवरी ४, २०१९

राज्यसभामें प्रस्तुत होनेवाले तीन तलाक विधेयकको लेकर मुस्लिम महिलाओंने ‘हुकूक-ए-तहाफ्फुज ख्वातीन’ मंचके फलकके नीचे पग यात्रख निकालकर इसका विरोध किया । महिलाओंने कहा कि तीन तलाक विधेयकको मुस्लिम महिलाएं किसी मूल्यपर स्वीकार नहीं करेंगीं ।

बता दें कि गुरुवार, ४ जनवरीको ईदगाह रोड स्थित ‘पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज’में एकत्र हुई मुस्लिम महिलाओंने केन्द्र शासनद्वारा लोकसभाके पश्चात राज्यसभामें प्रस्तुत किए जानेवाले तीन तलाक विधेयकको लेकर कडा विरोध प्रकट किया । महिलाओंने इसके विरोधमें पग यात्रा निकाली और स्पष्ट कहा कि यदि केन्द्र शासन राज्यसभामें विधेयकको प्रस्तुत भी करा लेती है तो भी मुस्लिम महिलाएं इस विधेयकको किसी मूल्यपर स्वीकार नहीं करेंगीं ।

वहीं ‘हुकुक-ए-तहाफ्फुज ख्वातीन मंच’की अध्यक्षा सबा हसीब सिद्दीकीने कहा कि केंद्र मुस्लिम महिलाओंपर तीन तलाक विधेयकको थोपना चाह रही है । जब देशकी कोट्यावधि महिलाएं इसका निरन्तर विरोध कर रही हैं तो शासन हठधर्मितापर क्यों अडी हुई हैं । शासन शरीयत और मुस्लिम महिलाओंके नामपर राजनीति कर रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा ! सबाने कहा कि इस्लामको माननेवाले शरीयतके अनुसार अपना जीवन व्यतीत करते हैं और भारतीय संविधानने उन्हें इसकी पूरी स्वतन्त्रता दी हुई है, परन्तु शासन निरतर शरीयतमें हस्तक्षेपकर मुस्लिम विरोधी होनेका साक्ष्य दे रहा है ।

 

“क्या विरोधक किसीभी महिलाओंमें कोई तीन तलाक पीडित है ? और यदि होकर भी शरीयतके पालनका मन है तो अरब देश खुले हैं, जहां शरीयतमें आज भी पथर मारकर मृत्युदण्ड मिलता है, वहां जा सकते हैं । यह हिन्दुस्तान ही है, जहां आप फलक लेकर खुलेमें सडकोंपर चिल्लाकर राष्ट्रविरोधक विधान शरीयतका पक्ष ले रहे हैं, क्या इन्हें यह समझ नहीं आता है ?”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution