गुरुपूर्णिमामें मात्र १५ दिवस ही शेष रह गए है; अतः सभी गुरुभक्त गुरुपूर्णिमा महोत्सवमें ‘समष्टि सेवा’ निर्विघ्न हो पाए, इस हेतु अभीसे प्रार्थना आरम्भ करें ! ध्यान रहे, यह काल सभी गुरुभक्तों और साधकोंके लिए कठिन काल है, सूक्ष्म जगतकी अनिष्ट शक्तियां भक्तोंकी साधनामें अडचनें निर्माण करने हेतु नित्य नूतन अडचनें निर्माण करनेका प्रयास करती हैं, ऐसेमें सतर्क होकर अपनी साधनामें वृद्धि करना, यही इनकेद्वारा रचे जानेवाले प्रपंचका एकमात्र उपाय है । प्रार्थना इसप्रकार करें “हे गुरुदेव, इस बारकी गुरुपूर्णिमा महोत्सव निमित्त आप हमसे यथा सम्भव सेवा करवाकर ले लें, हम उस निमित्त सभी सेवा परिपूर्ण एवं भावपूर्वक कर सकें, ऐसी हमें भक्ति, शक्ति और ज्ञान दें ! अनिष्ट शक्तियां गुरु पूर्णिमा निमित्त की जानेवाली सेवामें किसी प्रकारका व्यवधान न डाल सकें और हम सब आपको जैसे अपेक्षित है, वैसी सेवा कर पाएं, ऐसा आप कृपा करें, हम आपके शरणागत हैं । – तनुजा ठाकुर
Leave a Reply