आपके पास जो है वह सब ईश्वरको अर्पण करना होता है


Fruits

उपासनाके एक साधकको जब मैंने बताया कि पिछले एक वर्षमें आपकी प्रगति नहीं हुई है तो उन्होंने कहा कि मुझे लगा कि आपको फल इत्यादि लाकर खिलाता रहूंगा एवं धनका त्याग करता रहूंगा तो मेरी प्रगति हो जायेगी ! अधिकांश  धनाड्य साधक जो धनका त्याग करते हैं उन्हें ऐसा लगता है कि मात्र धनके त्यागसे उनकी अध्यात्मिक प्रगति हो जायेगी परन्तु ऐसा नहीं है, आपके पास जो है वह सब ईश्वरको अर्पण करना होता है, आपके पास धन है तो वह अर्पण करना होता है, शरीर है तो उससे भी सेवा करना चाहिए और मन है तो वह भी ईश्वरको अर्पण करें अर्थात् अपने दोषोंको दूर करें, माया के प्रति आसक्तिको न्यून करें, नामजप करें, गुरुकार्य कैसे  बढे इस हेतु रात-दिन तडपसे विचार कर उसे क्रियान्वित करें, तभी द्रुत गतिसे अध्यात्मिक प्रगति संभव है ! -तनुजा ठाकुर (१७.१.२०१५)



Comments are closed.

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution