ईश्वरकी कृपा और आपके सबके सहयोगके कारण एक ही दिनमें ‘फेसबुक’को हमारे पेजको पुनः प्रकाशित करना पडा, इस हेतु आप सबको मन:पूर्वक कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, यह संगठनकी शक्ति होती है ! आपमेंसे जिन लोगोंने इस पेजको अभी तक नहीं देखा वे एक बार इस लिंकपर जाकर अवश्य देखें और सोचें कि क्या ऐसा इस पेजमें कुछ है, जिस कारण ‘फेसबुक’ने हमें प्रतिबन्धित किया था ! यह कुछ अहिन्दुओंद्वारा हमारे पेजके विषयमें परिवाद करनेका परिणाम था, जिसे आपके सहयोगके कारण पुनः प्रकाशित करना पडा ! इस पेजका लिंक…… https://www.facebook.com/vedicupasanaa/
Leave a Reply