छत्तीसगढमें आठ नक्सलियोंने किया समर्पण, चार महिलाएं भी सम्मिलित !


सितम्बर ८, २०१८

छत्तीसगढ शासनकी पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीतिसे प्रेरित होकर आठ सक्रिय नक्सलियोंने शुक्रवारको पुलिसके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया ! आत्मसमर्पित सभी माओवादी जनमिलिशिया सदस्य हैं और छत्तीसगढके मूल निवासी हैं । बस्तरके आईजी विवेकानन्द सिन्हा और एसपी डी श्रवणने बताया कि समर्पितोंमें चार महिला नक्सली भी सम्मिलित हैं । ये नक्सली संगठनमें वर्षोंसे कार्य कर रहे थे । समर्पण करने वालोंमें सनकू समिति सदस्य था । उस पर १० सहस्त्रका पुरस्कार रखा गया था ।

उसके अतिरिक्त पकडे गए सात जनमिलिशिया सदस्योंमें जयमतीपर एक लाखका पुरस्कार घोषित है ! असन्ती, मनती कश्यप कुदुर, बिसुराम कुदुर, बीसनाथ कुदुर, मसुराम तुमडीवाल, देवली कुहराम (सीएनएम सदस्य) सम्मिलित है । इन नक्सलियोंके विरुद्ध हत्या, सैन्य बलपर आक्रमण, वाहनोंपर आगजनी, खाद्य सामग्री लूटना, ग्रामीणोंकी बैठक लेकर पुलिसके विरुद्घ भडकाना जैसे प्रकरण प्रविष्ट हैं । ‘आईजी’ने बताया कि अब तक प्रान्तमें ५११ नक्सली समर्पण कर चुके हैं ! शासनकी नीतिके अन्तर्गत इन्हें १० सहस्त्र रुपयोंकी सहायता राशि दी गई ।

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution