उदयपुरमें कन्हैया लाल हत्याकाण्डकी पुनरावृत्तिकी धमकी
१ अगस्त, २०२२
नूपुर शर्माकी हत्या करनेकी धमकियोंके पश्चात नूपुर शर्माके समर्थकोंकी हत्या करने और अब जो लोग इन हत्याकाण्डोंकी घटनाओंका प्रतिकार कर रहे हैं उनकी भी निर्मम हत्या करनेकी धमकी दी जा रही है । न तो हत्याएं रुक रही हैं और न ही शीश काटनेकी धमकियोंका क्रम । राजस्थानके कन्हैया लालकी हत्याकाण्डके पश्चात ३० जुलाईको राजस्थानके उदयपुरमें एक आपणीके विक्रयकर्ताको (सेल्समैन) ‘सिर तनसे जुदा’की धमकी मिली है । धमकी देनेवालोंको पुलिसने बन्दी बना लिया है । इस हत्याकाण्डके लिए पुलिसने ‘सीसीटीवी कैमरों’की ‘फुटेज’ खंगाली और १५ दिवसमें शहनवाज और राहिलको ढूंढकर बन्दी बनाया ।
जिनको बाल्यकालसे ही पशुओंकी निर्मम हत्याके प्रशिक्षणके द्वारा हिन्दुओंकी हत्या करनेके लिए उकसाया जाता रहा हो; ऐसी हीन मानसिकताको पोषित करनेवाली कुसंस्कृति और जीवनशैलीको नियोजनबद्ध रूपसे समाप्त करना होगा । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया
Leave a Reply